Happy Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर दें अपने दोस्तों, परिवार को Facebook, WhatsApp status, Messages, SMS, Hike के जरिए ये खास शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर दें अपने दोस्तों, परिवार को Facebook, WhatsApp status, Messages, SMS, Hike के जरिए ये खास शुभकामनाएं

हनुमान जयंती आने में बस कल का दिन बाकी है जिसके बाद पूरे भारत में चैत्र पूर्णिमा वाले दिन 8 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हनुमान की पूजा करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। साथ ही भगवान राम (Ram) और (Hanuman) के भक्त अपने आराध्य की पूजा अर्चना में डूब जाते हैं।

हालांकि भारत में जारी लोकडाउन (Lockdown) के चलते हर साल विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम तो नहीं हो सकेंगे लेकिन भक्त घर रहकर भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के जन्मोत्सव को मना सकते हैं। अगर आप भी भगवान हनुमान के सच्चे भक्तों में से हैं तो हम आपके लिए यहां पर Hanuman Jayanti Wishes, Greeting, SMS, Images, WhatsApp Stats के लिए खास विशज लेकर आए हैं आप इस मौके पर अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदार को एडवांस में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।


1. सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2020


2. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।

Happy Hanuman Jayanti 2020

3. जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम… जय हनुमान

Happy Hanuman Jayanti 2020

4. जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,

पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम।

Happy Hanuman Jayanti 2020

5. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,

करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

Happy Hanuman Jayanti 2020

1. Let there be peace and good health in your life. Wishing you and your family a happy Hanuman Jayanti 2020

2. May Hanuman ji give you confidence and strength to achieve success in your life.
Happy Hanuman Jayanti 2020

3. I hope your life is filled with joy and harmony this year. Wishing you a happy Hanuman Jayanti 2020

4. Let wisdom rule your thoughts and, may your power be put to good use. Happy Hanuman Jayanti 2020

5.Let us pray to Pawan Putra Hanuman on this auspicious occasion of Hanuman Jayanti and seek his blessings to become successful in our lives. happy Hanuman Jayanti 2020


Happy Mahavir Jayanti 2020: कौन हैं भगवान महावीर?, जैन समुदाय में कैसे मनाया जाता है यह पर्व?, यहां जानें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)