Happiest Minds Technologies IPO का इश्यू प्राइस 166 रुपये के मुकाबले 351, निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • Follow Newsd Hindi On  
Happiest Minds Technologies IPO का इश्यू प्राइस 166 रुपये के मुकाबले 351, निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी

देश की जाने माने स्टॉक एक्सचेंज BSE (Bombay Stock Exchange) पर Happiest Minds Technologies IPO का इश्यू प्राइस 166 रुपये के मुकाबले 351 रुपये पर लिस्ट किया गया है। इसे आसान शब्दों में कहें तो निवेशकों को 100 फीसदी का मुनाफा हुआ है। बता दें कि इससे पहले IPO 151 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 165 से 166 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय हुआ है।

हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ (Happiest Minds Technologies hits IPO jackpot) कंपनी अशोका सूता की है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अशोका सूता भारत की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज इंडस्ट्री के दिग्गज माने जाते हैं। इन्होंने तीन बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रमुख की भूमिका भी निभाई है। इनमें से एक कंपनी है दिग्गज विप्रो लिमिटेड और बाकी दो पब्लिक कंपनियां हैं। उनकी स्टार्टअप कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स को उम्मीद से ज्यादा रेस्पॉन्स मिला है। ये कंपनी इस दशक का भारत का सबसे सफल आईपीओ बन गया.


निवेशकों के हफ्तेभर में पैसे डबल हो गए हैं। इससे निवेशकों के चेहरें खिल गए है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर किसी निवेशक ने आईपीओ में पैसा लगाया है और उसे 100 शेयर मिलते है। उनकी कीमत (166 (शेयर का इश्यू प्राइस) X100 (कुल शेयर)) 16,600 रुपये होती है। अब लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव 351 रुपये हो गया है तो इस हिसाब से 16,600 रुपये का निवेश बढ़कर 35,100 रुपये पर पहुंच गया है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि वैल्यूएशंस के लिहाज से महंगा हो जाएगा। लेकिन, पॉजिटिव रहिए। सिर्फ इसी IPO में पैसा नहीं बनना है। आने वाले दिनों में अच्छे मौके आएंगे। कई कंपनियों के IPO रेस में हैं। शॉर्ट टर्म निवेशक ₹250 का स्टॉपलॉस लगाएं और निकल जाएं। लगातार अपने स्टॉपलॉस को ट्रेल करते रहो। लॉन्ग टर्म निवेशक बने रहें।

बता दें कि आईटी सर्विसेज कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ को 151 गुना बोलियां मिली थी। इस आईपीओ में 351 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी थी जबकि सिर्फ 2.33 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसका कारण ये बताया जा रहा है कि अशोक सूता की विश्वसनीयता पर दाव खेला। लोगों का ऐसा कहना है कि निवेशकों को अशोक सूता पर पूर्ण विश्वास है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)