Happy Baisakhi 2020 Wishes: इस बैसाखी अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Baisakhi 2020 Wishes: इस बैसाखी अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

Happy Baisakhi 2020 Wishes: बैसाखी या वैसाखी एक फसल से जुड़ा त्योहार है। यह पर्व पंजाबी समुदाय में कृषि के नव वर्ष का प्रतीक भी है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 13 अप्रैल सोमवार को बैशाखी मनाई जा रही है। बैशाखी का पर्व सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी से भी जुड़ा हुआ है। साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही खालसा पंथ (Khalsa Panth) की स्‍थापना कीथी। इसके अलावा वैसाखी मुख्य रूप से एक धन्यवाद दिवस है, यानि जब किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्‍यवाद देते हैं और भविष्य में ऐसे ही धन धान्‍य व समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।

बैसाखी के दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है, कीर्तन और संगत आयोजित किए जाते हैं। लोग इस दिन परिवार और अन्‍य लोगों के साथ मिलकर जश्‍न मनाते हैं, भांगड़ा करते हैं और साथ खाना खाते हैं। इस साल लॉकडाउन के कारण अगर ऐसा करना पॉसिबल न हो तो आप सभी दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को बैशाखी की ऐसी शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं, जो सबका दिन खुश कर दें।


Happy Baisakhi 2020 Wishes, Messages, Status, Quotes

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन..
Happy Baisakhi 2020

ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को
ये नयी सुबह कल रात के बाद…
बैसाखी की शुभकामनाएं


खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की
आप सब को बधाई!!
Happy Baisakhi 2020

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ…
हैप्पी बैसाखी 2020

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2020

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है…
बैसाखी की शुभकामनाएं।

*May the cheerful festival of Baisakhi usher in good times and happiness that you so rightly deserve. Have a cheerful, festive day!

*May Wahe Guruji accept your good deeds and shower you with love and happiness. My best wishes to you and your family on Baisakhi!

*It’s Baisakhi! So get drenched into the festive mood and let your heart dance to the rhythm of the drums.

*Accept my warmest wishes for you and your family this Baisakhi. Have a wonderful year ahead!

*May you come up as bright as the sun, as cool as water and as sweet as honey. Hope this Baisakhi fulfils all your desires and wishes! Happy Baisakhi from my family to ours.

*Happy Baisakhi to all you and your loved ones. I hope the celebrations of today are as colourful and joyous for you as ever!


April 2020 Festivals: अप्रैल माह में राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे, देखें पूरी लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)