Bhai Dooj 2019: भाई दूज के मौके पर भाई और रिश्तेदारों को भेजें Wishes, Quotes, Images और शानदार Messages

  • Follow Newsd Hindi On  
Bhai Dooj 2019: भाई दूज के मौके पर भाई और रिश्तेदारों को भेजें Wishes, Quotes, Images और शानदार Messages

Bhai Dooj 2019: भाई-बहन के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक भाईदूज कल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाइयों को अपने घर बुलाकर उन्हें तिलक और आरती उतारकर भोजन कराती हैं। उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, बदले में भाई बहन की रक्षा का वचन देकर उन्हें तोहफे देते हैं। रक्षाबंधन की ही तरह भाईदूज भी भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व है। इस त्योहार को भाई-बहन साथ मिलकर मनाने से पहले फोन के जरिए भी मैसेज भेजकर सेलिब्रेट करते हैं।

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया को भैया दूज का त्‍योहार मनाया जाता है। दीपावली के दो दिन बाद भैया दूज आता है। इस बार भाई दूज या यम द्व‍ितीया 29 अक्‍टूबर को है।


बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती… भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज…मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज


खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब


Bhai Dooj 2019: कल है भैया दूज, जानिए भाई को टीका लगाने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Bhai Dooj 2019: जाने क्यों मनाया जाता है भैया दूज, पढ़ें पूरी कहानी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)