Happy Birthday Ajay Devgan: अजय देवगन के जन्मदिन पर पढ़िए उनके बारे में कुछ रोचक किस्से

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Ajay Devgan: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan)  फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसने बेमिसाल अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। साथ ही उन्होंने वह अपने दमदार अभिनय से लगभग दो दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। गंभीर रोल से लेकर एक्शन और कॉमेडी सभी में तरह के किरदार में अजय देवगन (Ajay Devgan)  जान डाल देते हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) से दो बार नवाजा जा चुका है। 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 52 बर्थडे (Happy Birthday Ajay Devgan) सेलिब्रेट कर रहे।

अजय देवगन (Ajay Devgan)  हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। अजय ने अपने फिल्‍मी (Ajay Devgan Movies) करियर की शुरूआत 1991 में आई फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ (Ajay Devgan first movie) से की थी। यह फिल्‍म उस समय सुपरहिट रही थी। इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर उनके द्वारा किया गया स्‍टंट आज भी चर्चा का विषय बना रहता है।


अजय (Ajay Devgan) ने मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई। उन्होंने अजय देवगन से फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।

अजय की कई फिल्‍में, लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रैनकोट, गंगाजल, युवा, अपहरण ओमकारा, गोलमाल, वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुम्‍बई, राजनीति, सिंघम, सन ऑफ सरदार, बादशाहो, शिवाय और रेड (Ajay Devgan top movies)दी हैं जिन्‍होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

उनकी निजि ज़िन्दगी की बात करे तो अजय का जन्‍म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली में हुआ था। उनके (Ajay Devgan Family) परिवार का बॉलीवुड से बहुत की करीबी का रिस्‍ता रहा है। देवगन के पिता, वीरू देवगन, एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक थे।


अजय के करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री काजोल (Ajay Devgan and Kajol) के साथ खूब जमी। ये दोनों सबसे पहले फिल्म हलचल (1995) में एकसाथ नजर आए। इसके बाद इस जोडी को कई फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। इन फिल्मों में ‘गुंडाराज’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और ‘यू मी और हम’ जैसी फिल्में शामिल है। साल 1999 में अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं नीसा और युग।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)