Happy Birthday Juhi Chawla: दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जूही चावला

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Birthday Juhi Chawla: दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जूही चावला

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड में जूही चावला को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने दिलकश अदाओ से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। जूही 13 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं।

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को हुआ था। उनके पिता एस.चावला एक डॉक्टर थे। जूही चावला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के लुधियाना से की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के सिद्धेनम कॉलेज से पूरी की। वर्ष 1984 में जूही चावला ‘मिस इंडिया’ चुनी गईं। जूही चावला को ‘मिस यूनीवर्स’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें ‘बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूही चावला ने अपने सिनेमा करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘सल्तनत’ से की।


साल 1988 में जूही ने करियर की पहली हिट हिंदी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम किया जिसमें उनके साथ अभिनेता आमिर खान ने काम किया। यह फिल्म कमर्शियल तौर पर हिट रही। इस फिल्म के लिए जूही को ‘बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल’ का अवॉर्ड भी दिया गया। जूही के सिने करियर में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ काफी पसंद की गयी। जूही ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनमें ‘शहीद उधम सिंह’, ‘देश हो या परदेस’ और ‘वारिस साह’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी दमदार अभिनय का जौहर दिखाया। जूही चावला ने अपने सिने करियर में लगभग 90 फिल्मों में अभिनय किया है।

घूँघट की आड से- हम हैं राही प्यार के


जादू तेरी नजर- डर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)