Happy Birthday Kapil Sharma: जानिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के जन्मदिन पर कुछ रोचक बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Comedy King Kapil Sharma Know The Struggle And Success: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) इसके बारे में आज भारत समेत दुनियाभर के लोग जानते हैं औऱ इसके होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। दुनिया को हंसाने वाले इस कलाकार ने अपनी सफलता से हर किसी को हैरान किया है। कपिल (Kapil Sharma) ने जब संघर्ष शुरू किया तो इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था और ना है।

शून्य से शुरू करते हुए कपिल (Kapil Sharma) शिखर तक पहुंचे और कॉमेडी की दुनिया पर राज करने लगे। कपिल (Kapil Sharma) कल अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, कल कपिल शर्मा का जन्मदिन है और इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ राज की बातें और चटपटी बातें भी।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow)


 

कपिल ने अपने कॉलेज के दिनों में ही थिअटर जॉइन किया था लेकिन आज वह जहां हैं वहां पहुंचने में लंबा वक्त लगा। कपिल मुंबई तो आए थे सिंगर बनने का सपना लेकर, क्योंकि उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन से पहले रिजेक्ट हो गए थे। उन्हें बाद में कॉल करके वापस बुलाया गया था। हालांकि बाद में वह शो का हिस्सा बने और ट्रोफी भी जीते। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो की जीत के बाद उन्होंने 10 लाख का प्राइज़ मनी भी मिला।

साल 2016-2017 कपिल के करियर का सबसे अच्छा साल रहा है। साल 2016 में फोर्ब्स के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची में 11वें स्थान पर जगह बनाई थी। अगले साल 2017 में भी फोर्ब्स की लिस्ट में 18वें नंबर पर रहे कपिल।

टेलीफोन बूथ पर करते थे काम

मुंबई आने और सेलेब्रिटी बनने से काफी पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने थियेटर कलाकार के तौर पर लंबा संघर्ष किया है। जब वह दसवीं क्लास में थे तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे, इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपि‍ल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया।

पंजाबी चैनल में दिखाया अपने कॉमेडी का हुनर

पिता की मौत के एक साल बाद 2005 में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को पहली बार पंजाबी चैनल ‘एम एच वन’ के कॉमेडी शो में अपना हुनर दिखाने का बड़ा मौका मिला, इस शो में वह सेकंड रनरअप भी रहे। ये पंजाबी शो उनके कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने दिलाई सफलता

टीवी पर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ देख कपिल (Kapil Sharma) ने इसमें हिस्सा लिया लेकिन वो अमृतसर के ऑडिशन में वो बाहर हो गए। कपिल (Kapil Sharma) ने हार नहीं मानी और वो दोबारा अमृतसर से दिल्ली आए फिर से ऑडिशन दिया और इस बार कपिल (Kapil Sharma) ना सिर्फ सलेक्ट हुए बल्कि उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चलैंज’ सीजन तीन (2007) के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

अपने शो ने दिलाई नई सफलता

कपिल (Kapil Sharma) की कॉमेडी के चर्चे अब तक इंडस्ट्री में होने लगे थे और अपने काम की बदौलत कपिल (Kapil Sharma) एक के बाद एक कई शो जैसे ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘छोटे मियां’ आदि होस्ट करने लगे थे। हालांकि, सही मायनों में कपिल (Kapil Sharma) को टीवी इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक तब मिला जब वह अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ लेकर आए।

सोनी पर आता है शो

‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ सालों पहले बंद हो चुका है और उसके बाद कपिल (Kapil Sharma) ने एक बार फिर से सोनी टीवी पर अपना शो लेकर आए जहां पर उन्होंने कई और सफलता को अपने नाम किया। कपिल (Kapil Sharma) इस दौरान टीवी के सबसे महंगे सेलेब्स में से एक हैं।

इतने करोड़ के हैं मालिक

ऐसी खबरे हैं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कुल शुद्ध संपत्ति 26 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी लगभग 199.342 करोड़ रुपये है। पिछले 5 वर्षों में, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कुल संपत्ति में इजाफा हुआ है और वो टैक्स देने में भी सबसे आगे रहते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)