Happy Birthday Neha Kakkar: आसान नहीं रहा है नेहा कक्कड़ का सफर, मां-बाप नहीं देना चाहते थे जन्म, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Birthday Neha Kakkar: आसान नहीं रहा है नेहा कक्कड़ का सफर, मां-बाप नहीं देना चाहते थे जन्म, देखें वीडियो

Neha Kakkar Birthday: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का गाना या वीडियो रिलीज होते ही धमाल मचा देता है। फैन्स नेहा कक्कड़ की आवाज के साथ उनकी पर्सनैलिटी को भी काफी पसंद करते हैं। अपने दिलकश गानों के चलते नेहा आज हर किसी के दिल पर राज करती हैं। बॉलीवुड की शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती है, जिसमें नेहा कक्कड़ के गाने नहीं होते हैं। अपने अंदाज और गाने से नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज यानि 6 जून को नेहा कक्कड़ अपना जन्मदिन मना रही हैं।

ऋषिकेश में जन्मी नेहा कक्कड़ ने दुनियाभर में अपना नाम कमाया है, लेकिन नेहा कक्कड़ का ये सफर आसान नहीं थी। नेहा और उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया। नेहा ने अपने सफर की शुरुआत ‘इंडियन आइडल 2’ में हिस्सा लेकर की थी। हालांकि इसमें वो जीत नहीं पाई थीं। फिर भी नेहा ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गईं। इस सफर में नेहा ने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।


नेहा कक्कड़ ने बताई अपने संघर्ष की कहानी- मैंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया और 16 साल तक..

अपने जन्मदिन के मौके पर नेहा कक्कड़ ने एक सॉन्ग रिलीज किया है जो कि यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज कर फैन्स को उन्होंने ट्रीट दी है। नेहा इस गाने से लोगों को बता रही हैं कि क्यों उनके मां-बाप नहीं चाहते थे कि वह जन्म लें और इस दुनिया में आएं।

इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के बारे में बताया है। अपना स्ट्रगल दिखाया है। इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के पूरे स्ट्रगल के बारे में बताया है। गाने को टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे टोनी कक्कड़ ने लिखा है।



मैं नंबर 1 हूं, इसलिए लोग मेरे बारे में बात करते हैं : नेहा कक्कड़

एक कलाकार के तौर पर भाई टोनी ने मुझे दी चुनौती : नेहा कक्कड़

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)