Happy Birthday Rahul Roy: आशिकी ब्वॉय के नाम से मशहूर राहुल रॉय का ऐसे रहा फ़िल्मी करियर

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Rahul Roy: बॉलीवुड में राहुल रॉय (Happy Birthday Rahul Roy)  की छवि एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने नब्बे के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में लवर ब्वॉय के रूप में अपनी पहचान बनायी।

नयी दिल्ली में 09 फरवरी 1968 को जन्मे राहुल रॉय (Rahul Roy) ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1990 में प्रदर्शित महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से की। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। रोमांटिक प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म के सभी गीत उन दिनों चार्टबस्टर हुये थे जिन्होंने फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रोमांटिक अंदाज और नशीली आंखे और बालों का जरा हटकर स्टाइल। ये हीरो एक फिल्म से ही हर जगह छा गया था।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy)


राहुल रॉय बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो रातों-रात सुपरस्टार तो बन गए लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्हें फिल्में मिलना भी मुश्किल हो गईं। अब वे बॉलीवुड की इक्का-दुक्का ईवेंट्स में जरूर दिख जाते हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से अच्छी फिल्मों में नहीं देखा गया है।

वहीं सालों बाद अब आप राहुल को देखेंगे तो शायद पहचान नहीं पाएंगे. उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं तो लोग देखकर चौंक गए।

राहुल ने शुरूआत एक रोमांटिक हीरो के तौर पर की लेकिन उन्होंने निगेटिव किरदार भी बखूबी निभाए। 1992 में राहुल रॉय राहुल ने महेश भट्ट की फिल्म जुनून में निगेटिव रोल निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें खूब तारीफें मिलीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy)

इसी साल राहुल की साजन, जनम, गजब, तमाशा, दिलवाले, कभी ना हारे जैसी फिल्में आईं लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। एक के बाद एक राहुल की कई फिल्में फ्लॉप रहीं।
2006 में राहुल रियालिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं। राहुल ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)