Happy Durga Ashtami 2020: महाअष्टमी का पावन पर्व आज, इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे ये शुभकामना मैसेज

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Durga Ashtami 2020 Wishes Images, Photos, Wallpapers

Happy Durga Ashtami 2020: नवरात्रि के आठवें दिन को महा अष्टमी कहा जाता है। नौ दिनों के इस व्रत में अष्टमी के दिन कन्या पूजन से लेकर व्रत इत्यादि का विशेष महत्व होता है। इससे एक दिन पहले ही देशभर के पंडाल में मूर्तियों को स्थापित कर विधि विधान से पूजा शुरू हो जाती है।

उत्तर भारत में दुर्गा पूजा का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बार अष्टमी, नवमी और दशहर की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है। कहीं अष्टमी तिथि शुक्रवार तो कहीं शनिवार की बताई जा रही है।


ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 06 बजकर 57 मिनट पर हो रहा है, जो अगले दिन 24 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। इस हिसाब से अबकी बार महा अष्टमी का व्रत 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। हालांकि कहीं जगहों पर इसे 24 अक्टूबर को भी मनाएंगे।

सोशल मीडिया के दौर में दुर्गा अष्टमी की बधाइयां डिजिटल रूप में दी जाएंगी। यहां हम आपके लिए आए हैं कुछ चुनिंदा Images, SMS, WhatsApp Status, GIF, जिन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर  आप Durga Ashtami 2020 की बधाइयां दे सकते हैं।

1.दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी


Happy Maha Navami- Durga Ashtami 2019 wishes images quotes-

2. हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

Happy Maha Navami-Durga ashtami 2019 wishes:

3. माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

Happy Maha Navami-Durga ashtami 2019 wishes

4. लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

Happy Maha Navami-Durga ashtami 2019 wishes

5. आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई

Durga Ashtami 2019: Do Mahagauri Puja On This Day To Get Blessings - दुर्गाअष्टमी का है बहुत अधिक महत्व, इस दिन करें महागौरी की पूजा, असंभव कार्य हो जाएंगे संभव | Patrika News

6. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

Durga Ashtami 2018: Wishes, SMS, Whatsapp Messages, Images For Friends And Family

7. नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

Durga Puja 2018: Mahashtami Puja time and significance in Navratri

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)