Happy Fathers Day 2020 Wishes Quotes, Messages: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें पिता को फादर्स डे की बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Fathers Day 2020 Wishes Quotes, Messages: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें पिता को फादर्स डे की बधाई

Father’s Day 2020: किसी भी शख्स की जिंदगी में उसके पिता का अहम रोल होता है। अक्सर कहा जाता है कि ये बच्चा अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेगा। बच्चे अपने पिता से ताउम्र प्रेरणा लेकर जिंदगी में आगे बढ़कर नए मुकाम हासिल करते हैं।

औलाद चाहे जितनी काबिल हो जाए पिता (Father) के कंधे हमेशा ही अपने बच्चे की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बेहद मजबूत होते है। ये एक ऐसा रिश्‍ता होता है जो कि स्वार्थ के परे होता है। इसी जज्बे को सलाम करता है फादर्स डे


पिता के लिए अपना प्यार जाहिर करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day 2020) मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपने पिता को गिफ्ट देकर सरप्राइज करते हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने मन बात जाहिर करते हैं।

समाज में पिता के प्रभाव को सम्मान देने के हर साल फादर्स डे मनाया जाता है। मां के प्रति प्रेम जताने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है ठीक उसी तरह पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फादर्स डे (Father’s Day ) मनाया जाता है।

फादर्स डे की शुरूआत

दुनिया (World) के कई देशों में फादर्स डे अलग अलग तारीखों को मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 21 जून को है, फादर्स डे की शुरुआत चर्च से हुई, सदियों से चर्च के संतों और पोप के सम्मान में आयोजित किया गया था।


मध्य युग के बाद से, यह 19 मार्च को यूरोप के कैथोलिक देशों में संत जोसेफ दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार फादर्स डे 5 जुलाई, 1908 को फेयरमोंट, वेस्ट वर्जीनिया में विलियम्स मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च साउथ में मनाया गया था।

फादर्स डे पर अपने पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका है। इस खास मौके पर कोई उन्हें गिफ्ट देता है तो कोई कुछ सुनहरी यादें।

अगर आप किसी वजह से अपने पिता से दूर हैं और इस तरह की चीजें प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें स्पेशल मैसेजेस के साथ फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं।

पिता को भेजे ये खूबसूरत संदेश

1.अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं, तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू

मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे, उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं

 

2.पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है

पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है

पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है

 

3.अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे

 

4.मेरी पहचान से आप से पापा…क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
Happy Fathers Day Papa

5. पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Father’s Day

6.आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन
जब उंगली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया
जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे

7. एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
फादर्स डे के शुभ अवसर की शुभकामनाएं


Brother’s Day 2020: जानिये क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)