Guru Purnima: गुरू पूर्णिमा कल, इन मैसेज के जरिए भेजे अपने गुरू को बधाई संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy guru purnima 2020 wishes quotes and messages

Guru Purnima 2020 Wishes:  भारतीय परंपरा और संस्कृति में गुरू पूर्णिमा का विशेष स्थान है। गुरु पूर्णिमा शिष्य और गुरु के बीच रिश्ते का दिन है। प्राचीन काल से ही भारत में गुरू को सर्वोच्च दर्जा प्राप्त है।

हजारों सालों पुरानी भारतीय संस्कृति में गुरु को हमेशा से ईश्वरतुल्य माना जाता रहा है और उनके सम्मान में दिन भी समर्पित किया गया है। आषाढ़ पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के तौर पर उत्साह के साथ मनाया जाता है।


गुरु की छत्रछाया में ही शिष्य अंधकार से निकलकर अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ता है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने गुरु और साथ ही प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खास हिंदी और अंग्रेजी बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बधाई संदेश-

1. करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।

सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।


मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय।

सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

2.जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Happy Guru Purnima

3.गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

4.आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

5.सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!

6.शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

7.क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Guru Purnima

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)