Happy Holi 2020 Wishes in Advance: इस होली पर खास अंदाज में करें अपने प्रियजनों को विश, सोशल मीडिया से भेजिए ये शानदार शायरियां

  • Follow Newsd Hindi On  
Holi 2020: इस होली पर देखें ये पांच शानदार Bollywood मूवी

होली का त्यौहार आने में बस कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में हर किसी ने इस त्यौहार के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली होंगी। रंगों का उत्सव कहे जाने वाला ये पर्व भारत के बहुत से हिस्सों में इसे बड़े जोरो- शोरो से मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने प्रियजनों को होली की बधाई देते हैं और फिर उनके साथ रंग लगाकर होली खेलते हैं।

इस साल होली 10 मार्च को है। इस त्यौहार को बच्चे से लेकर बड़े सब खेलते हैं। हालांकि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने घरों से पढ़ाई, काम या अन्य वजह से दूर होते हैं। इसके चलते वे अपने घरवालों और दोस्तों के साथ होली नहीं खेल पाते हैं। ऐसे में हर किसी का मन होता है कि वह अपने प्रियजनों के साथ होली खेले। लेकिन किसी कारण वश ऐसा हो नहीं पाता।


अगर आप भी अपने घरवालों या अपने करिबियों से दूर हैं और उन्हें होली पर विशेष अंदाज से होली की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन शानदार शायरियों को सोशल मीडिया के जरिए एडवांस में बधाई दे सकते हैं।

होली पर इन शायरियों से दीजिए अपने प्रियजनों को बधाई

1. हमेशा मीठी रहे आपको बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से… हैप्पी होली

2. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरण, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


3. गुल ने गलुशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है

4 पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों होली का त्यौहार… हैप्पी होली

5. लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)