Happy Hug Day 2019: इन खूबसूरत शायरी के साथ साथी को कराए स्पेशल फील

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Hug Day 2019: इन खूबसूरत शायरी के साथ साथी को कराए स्पेशल फील

वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने पाटर्नर को अपने प्यार का एहसास कराते हैं। सात फरवरी से शुरू हुए वेलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को हर साल हग डे के रूप में मनाते हैं। इन दिन न सिर्फ कपल्स बल्कि फ्रैंडस भी इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिल गले मिल कर एक ओर जहां कपल्स अपने रिश्तों में गर्माहट लाते हैं। वहीं फ्रेंड्स भी इस दिन गले मिलकर अपनी लंबी दोस्ती के लिए इस दिन एक दूसरे को गले लगाते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप हग डे के दिन अपने पाटर्नर को खास फील करवा सकते हैं।

  1. कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार
    मौका है खूबसूरत, आ गले लगजा मेरे यार
    Happy Hug Day
  2. हमको हमीं से चुरा लो
    दिल में कहीं तुम छुपा लो
    हम अकेले हो न जाए
    दूर तुमसे हो न जाए
    पास आओ गले से लगा लो…
    Happy Hug Day!
  3. देखा है जब से तुमको, मेरा दिल नहीं है बस में
    जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रश्में
    तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं
    तेरी बांहों में दिन-रात रहना में चाहता हूं
    Happy Hug Day!
  4. जैसे रोमियो ने जूलियत को..
    जैसे लैला ने मजनूं को..
    जैसे हीर ने रांझा को..
    गाले लगाया था….
    बस उसी तरह तुम मुझे गले लगाए
    HAPPY HUGG DAY!
  5. एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
    अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
    कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
    आज मौका है मुझे अपने पास बुला ले
    Happy Hug Day!
  6. मन ही मन करती हूं बातें
    दिल की हर एक बात कह जाती हूं
    एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
    यहीं हर बार कहते कहते रुक जाती हूं
    Happy Hug Day!
  7. बातों ही बातों में दिल ले जाते हो
    देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
    अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हों लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो
    Happy Hug Day !

Valentine Week 2019: प्यार का करना है इजहार, तो जान लें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे


Promise Day: अपने साथी से करें जीवन भर साथ निभाने के ये 6 खूबसूरत वादें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)