Happy Maha Saptami: सप्तमी को होगी मां कालरात्रि की पूजा, इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे ये शुभकामना मैसेज

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Maha Saptami

नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है। मां दुर्गाजी का सप्तम् स्वरूप मां कालरात्रि देवी का है । दुर्गा मां की पूजा का सातवां दिन भी नवरात्रि के दिनों में काफी महत्त्वपूर्ण होता है। सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है।

ऐसी मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से काल का नाश होता है। मां के इस रूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। मां कालरात्रि की कृपा से भक्त हमेशा भयमुक्त रहता है, उसे अग्नि, जल, शत्रु आदि किसी का भी भय नहीं होता। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और फोटोज भेजकर अपने दोस्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।


1.जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आँचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.


शुभ नवरात्रि

 

2.मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

माँ की मूरत बस गई आँखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।।

नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं

 

3. मां कालरात्रि आपको

सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.

जय माता दी.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

4. सुख, शान्ति एवं समृद्धि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

आप एवं आप के परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

 

5. माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ नवरात्रि 2020

 

6. प्यार का तराना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

 

7. कितना भी लिखो इसके लिये कम है,

सचहै ये कि ” मां ” तू है,

तो हम है..

शुभ नवरात्रि

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)