Happy Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को Whatsapp और Facebook पर भेजें ये शानदार मैसेज

  • Follow Newsd Hindi On  

Makar Sankranti wishes 2021: हर साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) 14 जनवरी 2020 को मनाई जाती है। हिंन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को सूर्य भगवान जब धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) से ही भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) के लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ बेस्ट बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।।
Happy Makar Sankranti 2021


इससे पहले की मकर संक्रांति की शाम हो जाए,
औरों की तरह मेरा संदेशा आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं।
Hapyy Makar Sankranti 2021


तन में मस्ती,
मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग,
-Happy Makar Sankranti 2021

 

गुड़ और तिल्ली की मिठास
आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास।
Happy Makar Sankranti 2021

पतंग उड़ाने की चढ़ी खुमार

मुबारक हो आपको ये पतंगों का त्योहार

पल-पल सुनहरे फूल खिले

कभी ना हो कांटो से सामना

जिंदगी में हो खुशियां भरपूर

मकर संक्रांति की शुभकामना

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)