Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes: रक्षा बंधन के खास मौके पर बहनों को भेजें ये दिलक़श संदेश और शायरी

  • Follow Newsd Hindi On  

Rakshabandhan 2020 Wishes: हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 3 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) के दिन बहनें, भाई की कलाई पर राखी (Rakhi 2020) बांधती हैं और उसके दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं।

Rakshabandhan 2020: 3 अगस्त को रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ योग, मुहूर्त और भद्रा का समय

बदलते वक्त के साथ राखी (Rakhi) के मौके पर बहनों को गिफ्ट (Rakhi Gift) देने का चलन शुरू हुआ। वहीं रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर राखी से पहले ही सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए भाई बहन रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हैं। मैसेज के माध्यम से भाई-बहन अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। ऐसे में आजकल रक्षाबंधन मैसेज का काफी ट्रेंड हैं।


1. चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan

2. वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना,
पर एक चीज़ जो इन सब से खास है…
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
Happy Raksha Bandhan 2020


3. सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

Happy Raksha Bandhan 2020

4. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Raksha Bandhan 2020

5. याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना,
वो हमारा लड़ना-झगड़ना, तेरा रूठना और फिर मेरा मनाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan

6. याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2020

दुनिया के सबसे प्यारे रिश्ते पर हमारे शायरों-कवियों ने भी बाकमाल शायरी लिखी है। भाइयों की भावनाओं को और इस रिश्ते की खूबसूरती को शब्दों में पिरोया है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के खास मौके पर भाई-बहन के इस रिश्ते को लेकर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भाई अपनी बहन को भेजेंगे तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा…

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

– मुनव्वर राना

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत

– मुस्तफ़ा अकबर

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

– अज्ञात

याद आई जब मुझे ‘फ़रहत’ से छोटी थी बहन
मेरे दुश्मन की बहन ने मुझ को राखी बाँध दी

– एहसान साक़िब

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता

– अज्ञात

ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी

– अज्ञात

चली आती है अब तो हर कहीं बाज़ार की राखी
सुनहरी सब्ज़ रेशम ज़र्द और गुलनार की राखी

– नज़ीर अकबराबादी

अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं 
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं 

– नज़ीर अकबराबादी

रक्षा-बंधन की सुब्ह रस की पुतली
छाई है घटा गगन पे हल्की हल्की

– फ़िराक़ गोरखपुरी

बिजली की तरह लचक रहे हैं लच्छे
भाई के है बाँधी चमकती राखी

– फ़िराक़ गोरखपुरी

राखियाँ ले के सिलोनों की बरहमन निकलें
तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल

– अज्ञात

Happy Raksha Bandhan 2020 Wishes

*The festival of Raksha Bandhan is to cherish the beautiful memories and strengthen the bond we share. Thinking of you and sending you my warm wishes on this special day.

*I am glad to receive the most precious gift from God that is you sister. Loads of love and Happy Raksha Bandhan!

*I can’t imagine my life without you, my sister. This message is to tell you how much you mean to me. Here’s sending my warm wishes and a teddy hug.

Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर बन रहे तीन विशेष संयोग, जानिए राखी बांधने की सही विधि

*On the occasion of Raksha Bandhan, wish you peace, happiness and prosperity in your life. A warm and loving person like you deserves the best of life. Happy Raksha Bandhan!

*Let’s make this Raksha Bandhan be filled with love, happiness and good old memories from our childhood. Wish you a very happy Raksha Bandhan!


Web Title: Happy Raksha Bandhan 2020: Images, Wishes, Shayari, Greetings, Messages, Photos, WhatsApp, Facebook and Instagram Status

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)