Ram Navami 2020: राम नवमी पर इन शुभकामना संदेशों के साथ अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें “Happy Ram Navami”

  • Follow Newsd Hindi On  
April 2020 Festivals:अप्रैल माह में राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे, देखें पूरी लिस्ट

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम (Shri Ram) का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। इसलिए इसे रामनवमी (Ram Navami) कहते हैं। हर वर्ष इस तिथि को हिंदू मान्यताओं को मानने वाले लोग रामनवमी (Ram Navami) मनाते हैं। इस वर्ष राम नवमी 02 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन अयोध्या समेत पूरे देशभर में रामनवमी का उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं राम, इस बार रामनवमी क्यों है खास, जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त

रामनवमी (Ram Navami) के दिन हर कोई एक दूसरे को भगवान श्रीराम (Shri Ram) के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया के जरिये अपने करीबियों या दोस्तों को रामनवमी (Ram Navami) की शुभकामनाएं देने के बारे में सोच रहे हैं तो आप नीचे लिखे शुभकामना संदेशों को व्हाट्सऐप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram), हाइक (Hike), फेसबुक (FacebookS) और मैसेज (SMS) के जरिए उन्हें भेज सकते हैं।


Happy Ram Navami 2020 Wishes:

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
Happy Ram Navami 2020

श्री राम है जिनका नाम
अयोध्या है जिनका धाम
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम
आपको और आपके परिवार को
Happy Ram Navami 2020

राम नवमी है आज
बड़ा पावन दिन है आज
लो मिलके एक वचन आज
ना करेंगे कगिसी को दुखी कभी
तो हो जाये पूरा जीवन आबाद
Happy Ram Navami 2020


नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता।
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पावन काल लोक विश्रामा।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले !!!
Happy Ram Navami

राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की शुभकामनाएं

राम न जाने हिन्दू क्या, राम न जाने मुस्लिम !
राम तो सुनते उन भक्‍तों की, जिनके कर्मों में धर्म है !
जिनकी वाणी में सत्य है, जिनके कथन से कोई दिल न दुखे !
जिनके जीवन में पाप न बसे, जो सदमार्ग पर चलता है,
राम तो बस उसी में मिलता है !!
Happy Ram Navami 2020

क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता हैं !
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला !
वो पुरुषोत्तम राम हैं, भक्तो में जिनके प्राण हैं !
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को, कोटि कोटि प्रणाम हैं !!
Happy Ram Navami 2020

श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।
श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  • May the blessings of Lord Ram fill your life with happiness, prosperity and success, May you be blessed with all the happiness you desire and deserve. Happy Ram Navami!
  • Iss Ram Navami, Ram aapke jeevan me prakash laye, Ram aapke jeevan ko sundar banaye, Happy Ram Navami!
  • May Lord Ram shower his blessings on you and may this day bring you success and happiness, Wish you and your family a very happy Ram Navami.
  • May the divine grace of Lord Ram always be with you. Wish you a very happy and prosperous Ram Navami.
  • On this Holy Occasion of Rama Navami, I am wishing that blessings of Shri Ram be with you. Your heart and home be filled with Happiness, peace and prosperity. Happy Ram Navami!
  • Sita Maa ka dhairya, Lakshmana ji ka tej aur Bharat ji ka tyaag Hum sabko jeevan ki seekh deta rahey Happy Ramnavmi.
  • Rama for you should mean the path he trod, The ideal he held aloft, And the ordinance he lay down, They are eternal and timeless. Happy Ram Navami!

रामनवमी पर टीवी पर एक और ‘रामायण’ की वापसी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)