Happy Sawan 2020 Wishes Images, Quotes, Status: इस सावन अपने दोस्त-रिश्तेदारों को भेजें ये कोट्स और मैसेजेज

  • Follow Newsd Hindi On  
Importance and worship of Ravi Pradosh Vrat 2020

Happy Sawan 2020 Wishes images, quotes, status: आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। इस बार सावन महीने में 5 सोमवार है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक जो भी भक्त पूरी श्रद्धा भाव से सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करते हैं, उसकी हर मनोकामना भोले शंकर जरूर पूरी करते हैं।

इस दिन लोग शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, फल, फूल आदि भगवान को अर्पण करते हैं। इस साल कोरोना संकट के कारण देश के ज्‍यादातर इलाकों में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। ऐसे में घर पर रहकर ही सावन की विधिवत पूजा करें, ताकि आप के साथ ही आपके अपनों पर बरसे भगवान शिवशंकर की कृपा।


इस बार के सावन के महीने की समाप्ति भी सोमवार से ही हो रही है। सावन के महीने में भगवान शिव और विष्णु की अराधना बहुत फलदाई मानी जाती है। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स और मैसेजेज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दें और सावन के आगमन के महत्व के बारे में बताएं।

Happy Sawan 2020 Wishes images, quotes, status-

1. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊं नम: शिवाय


Happy Sawan image messages

2.ॐ नमः शिवाय,
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन पर इन मैसेज को भेज पाएं भोलेनाथ ...

3.भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan Image Free Download HD

4.शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
Happy Sawan Somvar 2020

Happy Sawan quotes 2020

5.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की थाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार।
Happy Sawan Somvar 2020

Happy Sawan Image Free Download HD

6.जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌ ॥१॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

6 mantras of Lord Shiva that are powerful enough to solve all your ...

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)