Happy Teddy Day 2020: लड़कियों के इसलिए ज्यादा करीब होता है टेडी बीयर, जानें इसका इतिहास

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Teddy Day 2020: लड़कियों के इसलिए ज्यादा करीब होता है टेडी बीयर, जानें इसका इतिहास

Happy Teddy Day 2020: वैलेंटाइन्स वीक के चौथे दिन आता है टेडी डे। इसदिन लोग अपने लव पार्टनर को क्यूट टेडी गिफ्ट करते हैं। इस टेडी को गिफ्ट करके वे ना केवल अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, साथ ही यह टेडी उन्हें हर पल अपने पार्टनर के पास होने का एहसास भी दिलाता है। टेडी के माध्यम से वे अपने साथी की यादों और भावनाओं से जुड़े रहते हैं। इन दोनों बातों का एक रिश्ते में होना ही उसे सफल बनाता है।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि टेडी बेयर आखिर कहां से आया? इसका यह नाम टेडी किसने रखा और क्यों? टेडी बेयर से जुड़े 5 दिलचस्प तथ्य हम आपको बताने जा रहे हैं:


  • टेडी बेयर का नाम पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति थिओडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था।
  • राष्ट्रपति सन् 1902 में जब बेयर के शिकार पर निकले थे तब उनके नाम के साथ ‘टेडी’ जोड़कर उन्हें संबोधित किया गया।
  • माना जाता है कि दुनिया भर में अमरीकी निवेशक पॉल ग्रीनवुड ऐसे शख्स हैं जिनके पास टेडी बेयर की सबसे अधिक कलेक्शन है।
  • हर साल 9 सितंबर को ‘राष्ट्रीय टेडी बेयर डे’ के रूप में मनाया जाता है।
  • लंदन में पहला ब्रिटिश टेडी बेयर फेस्टिवल 1989 में मनाया गया था।

 आपको बता दें कि लड़कियों में टेडी बीयर को लेकर एक खास क्रेज होता है। कुछ लड़कियों को तो टेडी बीयर इतना पसंद होता है कि वे अपने स्टडी रुम, ड्राइंग रुम, बेड रुम या कहें हर जगह इनको रखना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं कुछ लड़कियां तो घर में अपने साथ हमेशा टेडी बीयर को कैरी किया करती हैं।

कुछ लड़कियों की बहुत सारी यादें बचपन से लेकर युवावस्था तक टेडी के साथ जुड़ी होती हैं। इतना ही नहीं कुछ लड़कियां तो बिना अपने पसंदीदी टेडी के सोने भी नहीं जाती हैं।

महसूस करायें अपना प्यार


प्यार का इजहार तो हो गया, लेकिन नये-नये प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है। और जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है। ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का एहसास आपके साथी तक पहुंचाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है। कुछ इसी सोच के साथ वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाया जाता है।

साथ होने का एहसास

इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोई क्यूट-सा खिलौना देते हैं, जो आपकी गैरमौजूदगी में भी उन्हें आपके साथ होने का एहसास दिलाता है। जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से दूर होंगे, तो टेडी के साथ गर्लफ्रेंड अपनी फीलिंग्स शेयर करेगी और जब कभी वह इमोशनल होगी, तो वह उसे गले से लगा लेगी।

तन्हाइयां दूर करता है टेडी

लड़कियों को टेडी बियर खासतौर पर पसंद आते हैं। इसकी कई वजहें हैं। एक तो यह कि जब आप उन्हें टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो उनके बचपन की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। इसके अलावा, लड़कियां अकेले में अपने टेडी बियर के साथ सोना या उनसे बातें करना पसंद करती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि आपका दिया हुआ टेडी बियर आपके पार्टनर की तन्हाइयों को दूर करता है और आपको उनके करीब लाता है।

प्यार का पैगाम देगा

आज के दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं। आजकल बाजार में ऐसे ढेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं। आपका गिफ्ट किया हुआ टेडी बियर एक लड़की से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयां कर देता है। बाजार में आजकल बाजार में कई साइजों, रंगों और प्राइस रेंज में टेडी बियर मौजूद हैं। तो देर किस बात की? आप भी ऐसा ही एक टेडी बियर खरीदें और अपने साथी को गिफ्ट कर दीजिए, जो उन्हें हमेशा आपके साथ होने का एहसास दिलाये।


Valentine Week 2020: प्यार का करना है इजहार, तो जान लें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)