हार के बाद BJP के तजिंदर बग्गा के इस ट्वीट पर आए हजारों लाइक, लोग बोले- इतने तो वोट भी ना मिले

  • Follow Newsd Hindi On  
हार के बाद BJP के तजिंदर बग्गा के इस ट्वीट पर आए हजारों लाइक, लोग बोले- इतने तो वोट भी ना मिले

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। 62 सीटें जीत कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में जबरदस्त वापसी की है। 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी को इतने घनघोर प्रचार के बाद भी सिर्फ 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। जबकि कांग्रेस पिछली बार की तरह ही खाता नहीं खोल पाई है।

दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद ‘केजरीवाल मॉडल’ से क्यों उड़ी है भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नींद?

बीजेपी के बड़े-बड़े शूरमा केजरीवाल की आंधी में उड़ गए। हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का भी यही हाल हुआ। पार्टी का टिकट मिलने के बाद से ही काफी चर्चा में रहे तेजिंदर बग्गा करीब 20 हजार वोटों से चुनाव हार गए। तजिंदर सिंह बग्गा को हरिनगर विधानसभा सीट से 37672 वोट मिले। जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लों को 57892 वोट मिले। बग्गा सिर्फ 35 फीसदी वोट ही हासिल कर पाए और चुनावी लड़ाई में मात खा गए।


केजरीवाल की बंपर जीत हुई तो ट्विटर पर घिर गए कुमार विश्वास, कोई बना रहा मीम तो किसी ने घर भेजी बरनोल

चुनाव में हार के बाद तजिंदर पाल बग्गा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कवि शिव मंगल सिंह सुमन की कुछ पंक्तियां लिख हरिनगर विधानसभा सीट के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा- क्‍या हार में क्‍या जीत में,किंचित नहीं भयभीत मैं। संघर्ष पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही। हरि नगर विधानसभा के सभी मतदाताओं का और सभी कार्यकर्ता मित्रों का हार्दिक धन्यवाद।

हार के बाद BJP के तजिंदर बग्गा के इस ट्वीट पर आए हजारों लाइक, लोग बोले- इतने तो वोट भी ना मिले

तजिंदर पाल बग्गा का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ। इस ट्वीट को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया साथ ही करीब 47 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बग्गा को इस ट्वीट पर उतने लाइक्स मिले जितने उन्हें चुनाव में वोट भी नहीं मिले। सोशल मीडिया में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है।


हार के बाद BJP के तजिंदर बग्गा के इस ट्वीट पर आए हजारों लाइक, लोग बोले- इतने तो वोट भी ना मिले

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा सबसे पहले चर्चा में आए थे। वैसे तो ये बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता भी होते हैं ,लेकिन इनकी मुख्य पहचान पार्टी के सोशल मीडिया योद्धा के रूप में होती है। ट्विटर पर विरोधियों को ट्रोल करने में बग्गा सबसे आगे होते हैं। लेकिन लगातार ट्विटर पर कैंपेन चलाकर, ट्वीट करके विरोधियों को निशाने पर लेने वाले बग्गा अपनी पहली चुनावी परीक्षा में फेल हो गए।बहराहल, दिल्ली चुनाव में मिली जीत-हार के बाद पार्टियों के अंदरखाने विश्लेषण का दौर शुरू हो चुका है।


दिल्ली चुनाव: स्कूल ड्रॉप आउट हैं हरि नगर से BJP के उम्मीदवार तेजिंदर बग्गा, विवादों से रहा है पुराना नाता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)