Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की खास बातें

Hariyali Teej 2019 : हमारे देश में आस्था और त्यौहारों का विशेष महत्व है। सभी धर्मों के लोग अपनी–अपनी मान्यता अनुसार पूजा और उत्सव मनाते हैं। इस समय हिंदु धर्म में सावन के पवित्र महीने में तीज त्योहार (Teej)  का काफी महत्व होता है। यह त्योहार काफी शुभ माना जाता है। सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त, शनिवार के दिन पड़ रही है।

Sawan Mehndi Design: इस सावन मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन के साथ बढ़ाएं अपने हाथों की रौनक


आपको बता दें कि इस दिन विवाहित महिलायें इकट्ठा होकर माता पार्वती और भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करती हैं। इस अवसर पर झूला झूलने और मेहंदी लगाने का भी रिवाज है। इसके बाद 1 सितंबर को हरितालिका तीज पड़ेगी। आइए जानते हैं हरियाली तीज (Hariyali Teej)  की पूजा विधि और इसे कैसे मनाते हैं-

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की खास बातें

हरियाली तीज (Hariyali Teej)  व्रत का शुभ मुहूर्त-


हरियाली तीज (Hariyali Teej)  का शुभ मुहूर्त शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि 3 अगस्त को 1.36 बजे से शुरू होगा और रात 22.05 बजे (11 बजकर 5 मिनट) इसका समापन हो जाएगा।

मान्यता अनुसार हरियाली तीज (Hariyali Teej) का नियम है कि क्रोध को मन में नहीं आने दें। इस दिन विवाहित महिलाओं को अपने मायके से आए वस्त्र ही धारण करने चाहिए, साथ ही श्रंगार में भी वहीं से आई वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। माना जाता है कि जो कुंवारी कन्याएं इस व्रत को रखती हैं तो उनके व‌िवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

गौरतलब है कि इस व्रत को करवाचौथ के व्रत से भी ज्यादा कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को रखने वाली ज्यादातर महिलाएं पूरे दिन बिना पानी की एक बूंद पिए ही रहती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को निर्जला ही रखते हैं इस दिन कुछ खाया पिया नहीं जाता। हरियाली तीज (Hariyali Teej) व्रत क्यों मनाया जाता है और इसका मुहूर्त क्या है? आगे जानें इससे जुड़ी कुछ खास बाते-

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की खास बातें

हरियाली तीज (Hariyali Teej) व्रत से जुड़ी 10 खास बातें

1- हरियाली तीज (Hariyali Teej) व्रत करने के पीछे कथा है कि मां पार्वती ने भगवान शिव से विवाह करने के लिए बहुत ही कठिन तपस्या की थी। इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने आज ही के दिन यानी श्रावण मास शुक्ल पक्ष की तीज को मां पार्वती के सामने प्रकट हुए और उनसे शादी करने का वरदान दिया था।

2- मान्यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति की इच्छा के लिए व्रत करती हैं जबकि कन्या मनवांछित वर प्राप्त करने के लिए यह व्रत करती हैं।

3- इस दिन महिलाएं मिट्टी या बालू से मां पार्वती और  शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा करती हैं।

4- पूजा के बाद मिट्टियों की इन मूर्तियों को नदी या किसी पवित्र जलाशय में प्रवाहित करने की मान्यता है।

5- व्रत करने वाले भक्त सुबह स्नान कर और मां-पार्वती की विधिवत पूजा कर इस व्रत को शुरू करते हैं।

Hariyali Teej 2019: 3 अगस्त को है हरियाली तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की खास बातें

6- कुछ स्‍थानों पर मां पार्वती और शिवलिंग की पूजा के वक्त मां पार्वती को शंकर जी वर के रूप में कैसे प्राप्त हुए इसकी कथा भी सुनाई जाती है। इस कथा को हरियाली तीज (Hariyali Teej) कथा के नाम से भी जानते हैं।

7- मान्यता के इस व्रत के दौरान पूरे दिन मां पार्वती और भगवान शिव का ही ध्यान करना चाहिए।

8- व्रत खोलने से पहले भगवान को खीर पूरी या हलुआ और मालपुए से भोग लगाना चाहिए।

9- विवाहित महिलाएं इस दिन जब पूजा के लिए तैयार होती हैं तो सोलह श्रृंगार करती हैं।

10- हरियाली तीज (Hariyali Teej) की पूजा सामग्री के रूप में गीली मिट्टी, पीले रंग का नया कपड़ा, बेल पत्र, कलावा, धूप-अगरबत्ती, कपूर, घी का दीपक, फूल-फल, नारियल और पंचामृत आदि  इस्तेमाल कर सकते हैं।


अगस्त महीने में ईद और कृष्ण जन्माष्टमी समेत पड़ेंगे ये महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Durga Puja 2019: कब है दुर्गा पूजा? जानें क्यों कहा जाता है इसे ‘शक्ति का पर्व’

Diwali 2019: कब है दिवाली? जानें इसके पांच दिनों का महत्व और इतिहास

Chhath Puja 2019: कब है छठ पूजा? जानिये क्यों मनाया जाता है यह पर्व

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)