Jharkhand Cabinet Ministers List: दीपिका पांडे सिंह को ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  
दीपिका पांडे सिंह

Jharkhand Cabinet Ministers List: झारखंड सरकार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास महत्वपूर्ण मंत्रालय जैसे कार्मिक, गृह, पथ निर्माण और भवन निर्माण रखे हैं। अन्य मंत्रियों को भी उनकी भूमिकाएं सौंप दी गई हैं।

Jharkhand Cabinet Ministers and Their Portfolios

Minister Name Portfolio
हेमंत सोरेन (CM) कार्मिक, गृह, पथ निर्माण, भवन निर्माण मंत्रालय
राधा कृष्ण किशोर वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य
दीपक बिरुवा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, परिवहन
चमरा लिंडा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण
संजय प्रसाद यादव श्रम नियोजन, प्रशिक्षण कौशल विकास, उद्योग
रामदास सोरेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, निबंधन
इरफान अंसारी स्वास्थ्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले, आपदा प्रबंधन
हफीजुल हसन जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण
दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज
योगेंद्र प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद, मद्य निषेध
सुदिव्य कुमार नगर विकास, आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य
शिल्पी नेहा तिर्की कृषि, पशुपालन, सहकारिता

संभावित बदलाव की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, कुछ विभागों में बदलाव हो सकता है। खासकर, इरफान अंसारी अपने आवंटित विभागों से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।


नई जिम्मेदारियों पर प्रतिक्रिया

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वह अपने विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। दीपिका पांडेय सिंह ने भी ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी को एक बड़ा अवसर बताया।

झारखंड की नई मंत्रिपरिषद राज्य की प्राथमिकताओं और विकास योजनाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)