झारखंड : अगले चार माह तक नहीं मिलेगी अफसरों को छुट्टी, जानें क्या है कारण

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार उन्होंने सख्ती से कहा है कि राज्य के अफसरों को अगले चार माह तक कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। कोई भी अफसर अब छुट्टी नहीं ले सकता और इसकी वजह है झारखंड के विकास कार्य। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी जिलों के डीसी के साथ समीक्षा बैठक में ये बात बोली। उन्होंने सभी अफसरों को विकास के कार्यों में लग जाने को कहा है जिसमें किसान और गांव पर विशेष फोकस रहेगा।

खबरों के अनुसार सीएम ने कहा है कि राज्य के 51 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ देने के लिए सभी डीसी अभियान चलाकर किसानों का डाटा पोर्टल पर अपडेट करें। पीएम किसान योजना के लाभुकों को भी दूसरी कि देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को पोर्टल से जोड़ना सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने म्यूटेशन के काम को अभियान चला कर पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्तों को 31 मई को अपने-अपने जिले में मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि के साथ बैठक कर गांव में स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक रोड, पेयजल आदि कार्यों को  प्राथिमकता के साथ पूरा करने की जानकारी देने के लिए कहा। इसके अलावा चार महीने में 14 लाख परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ देने, 30 जून तक बचे शौचालय को पूरा करने का भी निर्देश दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)