हरियाणा विधानसभा चुनाव : JJP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज बहादुर

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा विधानसभा चुनाव : JJP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज बहादुर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज जननायक जनता पार्टी (JJP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का भी नाम है और पार्टी ने उन्हें करनाल से उम्मीदवार बनाया है। जननायक जनता पार्टी की इस चौथी लिस्ट में कुल 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

तेज बहादुर ने चौटाला का आभार जताते हुए कहा, मैं जजपा और दुष्यंत चौटाला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामित किया। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्तूबर को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी।


इससे पहले BSF से निष्कासित जवान तेज बहादुर ने लोकसभा चुनाव-2019 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, रिटर्निंग अधिकारी की ओर से मांगा गया एक प्रमाणपत्र जमा ना करने पर उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)