हरियाणा: बीजेपी को मिला गोपाल कांडा का बिना शर्त समर्थन, सिरसा विधायक बोले- मेरे खून में RSS है

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: बीजेपी को मिला गोपाल कांडा का बिना शर्त समर्थन, सिरसा विधायक बोले- मेरे खून में RSS है

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा (Haryana) की जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। 40 सीटें जीतकर बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 विधायक चाहिए। ऐसे में पार्टी ने निर्दलीय विधायकों का निहोरा करना शुरू किया है। हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल गुरुवार देर शाम को कुछ निर्दलीय विधायकों को लेकर चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचीं। इनमें एक विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) भी शामिल थे।

Image result for gopal kanda
निर्दलीय विधायकों के साथ दिल्ली आते गोपाल कांडा (फोटो: सोशल मीडिया)

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल गोयल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार निर्दलीय गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया। गोपाल कांडा ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है। बीजेपी सरकार को समर्थन देने के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा है कि मेरा परिवार शुरू से आरएसएस से जुड़ा हुआ है। मेरे पिता 1926 से संघ परिवार से जुड़े हुए थे। आजादी के बाद उन्होंने पहला चुनाव जनसंघ के टिकट पर लड़ा था। कांडा ने कहा कि मेरे खून में आरएसएस है।


हरियाणा: सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर, निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन

मीडिया से बात करते हुए गोपाल कांडा ने कहा, “मैं बिना शर्त बीजेपी को समर्थन दे रहा हूं। बीजेपी के सभी शीर्ष नेताओं से मेरी बात हो गई है।” उन्होंने कहा कि मेरे अलावा निर्दलीय विधायक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बीजेपी के साथ जा रहे हैं। हमने समर्थन को लेकर कोई शर्त नहीं रखी है। इसके अलावा कांडा ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है।

बता दें कि हरियाणा चुनाव के जब नतीजे आ रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनेंगे, लेकिन शाम होते-होते जिस तरह गोपाल कांडा ने बीजेपी के लिए मोर्चा संभाला, अब गोपाल कांडा बीजेपी के लिए किंगमेकर बनते दिख रहे हैं।

कौन हैं गोपाल कांडा?

मालूम हो कि एचएलपी के नेता गोपाल कांडा हरियाणा में एक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती हैं। वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उनकी एअरलाइन कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी और उनपर यौनशोषण जैसे गंभीर आरोप लगे थे।


हरियाणा: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का विवादित बयान, कहा- भाजपा के साथ जाने वाले निर्दलीय विधायकों को जनता मारेगी जूते

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)