हरियाणा: कांग्रेस ने नहीं दी टिकट तो निर्दलीय लड़े राकेश दौलताबाद, पार्टी उम्मीदवार की करा दी जमानत जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: कांग्रेस ने नहीं दी टिकट तो निर्दलीय लड़े राकेश दौलताबाद, तीसरे प्रयास में पहली बार पहुंचेंगे विधानसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे से प्रदेश की राजनीति ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। अभी तक के रुझानों के हिसाब से किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र नहीं आ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है। वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी कुछ सीटों पर इन दोनों पार्टियों का खेल खराब करते हुए किंगमेकर बनकर उभरी है। इस समाचार के लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जाती दिख रही है।

अन्य के खाते के जो 8 उम्मीदवार जीत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं उनमें राकेश दौलताबाद का भी नाम शामिल है। राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। सूत्रों की मानें तो दौलताबाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन जातीय समीकरणों को साधने के उद्देश्य से कांग्रेस ने अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया।


हरियाणा चुनाव: 30 हजार वोटों से हारी टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट, बबीता और योगेश्वर चुनावी मैदान में चित्त

कांग्रेस ने समाजवादी नेता शरद यादव के समधी राव कमलबीर सिंह को टिकट दिया। जिसके चलते राकेश दौलताबाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की। अब तक के रुझानों के हिसाब से राकेश को 47.45 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के हिस्से महज 4.57 फीसदी वोट ही आया है। 1 लाख से ज्यादा वोटों के साथ राकेश दौलताबाद बीजेपी उम्मीदवार मनीष यादव से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

आपको बता दें कि राकेश दौलताबाद तीसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले 2014 का विधानसभा चुनाव उन्होंने आईएनएलडी की टिकट पर लड़ा था। जिसमें बीजेपी के नरबीर सिंह के हाथों उनकी हार हुई थी। 2009 के विधानसभा चुनाव में भी राकेश इसी सीट से लड़े थे, लेकिन तब भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी। इस लिहाज से विधानसभा पहुँचने का उनका सपना तीसरे प्रयास में पूरा होने जा रहा है।


Haryana Election Result: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत खट्टर सरकार ये मंत्री भी पिछड़े, जानिए वीआईपी सीटों का हाल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)