गोपाल कांडा पर घिरी BJP, गिरफ्तारी की मांग करते नेताओं की पुरानी तस्वीर वायरल, उमा भारती ने उठाए सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
गोपाल कांडा पर घिरी BJP, गिरफ्तारी की मांग करते नेताओं की पुरानी तस्वीर वायरल, उमा भारती ने उठाए सवाल

हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। गुरुवार को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 40 सीटें मिली हैं, लेकिन सत्ता में पहुंचने के लिए कम-से-कम 46 विधायक होना चाहिए। ऐसे में अब सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 6 और विधायकों की जरूरत है। इसलिए भाजपा ने निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट से जीते गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। इसके बाद राजनीतिक हल्कों में भी चर्चा  का बाजार गर्म है कि क्या गोपाल कांडा खट्टर सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं? या समर्थन के बदले सरकार में उन्हें कोई और अहम भूमिका मिलेगी?

बहरहाल, गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर बीजेपी घिरती हुई दिखाई दे रही है। इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर ही आवाज उठने लगे हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। पीएम मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई देने के बाद उमा भारती ने ट्विटर पर कहा, “मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूँ। यहाँ टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूँ, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है।”



आगे उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।

उमा भारती आगे लिखती हैं, “गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा। लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है, ‘मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें।’ उमा भारती ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरी जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।’

सपना चौधरी के चुनाव प्रचार करने पर हुआ था बवाल

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने गोपाल कांडा की पार्टी के समर्थन में प्रचार किया था। सपना चौधरी ने हाल ही में भाजपा भी ज्वाइन किया थी। जिसके चलते प्रचार के दौरान कांडा के समर्थन में उनके प्रचार करने पर काफी बवाल भी हुआ था।

बता दें, हरियाणा की राजनीति में गोपाल कांडा का दखल रहा है, लेकिन उनका पॉलिटिकल करियर विवादों से भरा रहा है। दरअसल, गोपाल कांडा पर गीतिका शर्मा नामक एक एयरहोस्टेस और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इस मामले में तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे रातें गुजार जा चुके हैं और फ़िलहाल जमानत पर बाहर हैं।

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा से भाजपा के समर्थन लेने की बात पर बीजेपी फंस गई है। सोशल मीडिया पर लोग भाजपा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गीतिका शर्मा के लिए न्याय मांग रहे हैं और गोपाल कांडा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Image
गोपाल कांडा की गिरफ़्तारी की मांग करते दिल्ली बीजेपी नेताओं की पुरानी तस्वीर वायरल (फोटो: सोशल मीडिया)

 गोपाल कांडा पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप

गोपाल कांडा गुरुवार को हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद सुर्खियों में आए और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। गोपाल कांडा 2009 में भी स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे। तब कांग्रेस ने उनसे समर्थन लेकर प्रदेश में सरकार बनाई थी। इतना ही नहीं, हुड्डा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था।

गोपाल कांडा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में तब आए जब 2012 में उनकी एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में गीतिका शर्मा ने गोपाल कांडा का नाम लिया था।  बाद में एअर होस्टेस की माँ ने भी ख़ुदकुशी कर ली थी और उन्होंने भी अपने सुसाइड नोट में इसी गोपाल कांडा का नाम लिया था।

Image
गीतिका शर्मा का सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।

इस मामले में गोपाल कांडा पर बलात्कार, आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगे थे। तब भारतीय जनता पार्टी के बड़े ने सड़कों पर उतर कर गोपाल कांडा के खिलाफ प्रदर्शन किया था। राजनीतिक दबाव में गोपाल कांडा को हुड्डा सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। लगभग 10 दिन तक भूमिगत रहने के बाद गोपाल कांडा ने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। गोपाल कांडा को लगभग 18 महीने जेल में रहना पड़ा था।


हरियाणा: बीजेपी को मिला गोपाल कांडा का बिना शर्त समर्थन, सिरसा विधायक बोले- मेरे खून में RSS है

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)