HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
JEECUP 2020 result released at jeecup.nic.in

HBSE 12th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आज सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी दी है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित किये जाएंगे।

जो छात्र इस वर्ष की हायर सेकेंड्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे अपना एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 कल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी कल परिणामों की घोषणा होने के बाद चेक कर पाएंगे।


हालांकि, बोर्ड ने अभी तक टाइम के बारे में कुछ भी नहीं बताया है कि किस टाइम रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इस बार की मार्किंग छात्रों द्वारा दी गई परीक्षा की औसत मार्किंग के आधार पर की जाएगी। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि दसवीं के तुरंत बाद 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अब बोर्ड ने 21 जुलाई को रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है। हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से 31 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी और नियंत्रण के लिए पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के चलते कुछ पेपरों का आयोजन नहीं किया जा सका था।

इस तरह चेक करें रिजल्ट-

– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।


– होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

– क्रेडेंशियल्स दर्ज करने के बाद लॉगिन करें।

– रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।

– रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

-आर चाहे तो रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते है।

पिछले हफ्ते हरियाणा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस बार दसवीं का पास प्रतिशत 64.59 फीसदी था जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा था। दसवीं परीक्षा की टॉपर ऋषिता थीं जिन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे. दसवीं (रेग्युलर) परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)