हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, कुमारी शैलजा बनीं प्रदेश अध्यक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव, कुमारी शैलजा बनीं प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के मद्देनज़र नेतृत्व में परिवर्तन किया है। पार्टी ने अशोक तंवर को हटाकर कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को कांग्रेस की हरियाणा इकाई (Haryana Congress) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Huda) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएलपी लीडर के साथ-साथ इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

बता दें, कुमारी शैलजा (Kumari Selja) गांधी परिवार की काफी करीबी मानी जाती हैं और सोनिया गांधी के विश्वासी नेताओं में गिनी जाती हैं।  शैलजा हरियाणा (Haryana) की सियासत में बड़ा चेहरा  हैं। वह अंबाला और सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं। इसके अलावा वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। शैलजा (Kumari Selja) पार्टी के पुराने नेता चौधरी दलवीर सिंह की बेटी होती हैं। दलवीर सिंह भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और केंद्र में कई बार मंत्री रह चुके हैं।


हुड्डा पर भूमि आवंटन में मामला दर्ज, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में 20 जगहों पर सीबीआई के छापे

गौरतलब है कि हरियाणा (Haryana) में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अशोक तंवर (Ashok Tanwar) को अध्यक्ष बनाया था। हालांकि, तंवर के नेतृत्व में पार्टी का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और कांग्रेस हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस तरह से कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले अशोक तंवर को हटाकर दलित समुदाय की ही कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को  पार्टी की कमान देने की रणनीति बनाई है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की भी अशोक तंवर से मधुर संबंध नहीं रहे। उन्होंने पार्टी हाई कमान से अशोक तंवर को हटाए जाने की मांग की थी। इसे लेकर हाल ही में हुड्डा ने रोहतक में परिवर्तन रैली की थी और सोनिया गांधी से भी मिले थे। वहीं, अशोक तंवर भी चाहते थे कि राज्य की कमान किसी भी सूरत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को न मिले। ऐसे में कांग्रेस ने दोनों नेताओं के बीच मतभेद और अंतर्कलह को देखते हुए पार्टी ने बीच का रास्ता निकाला और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा को पार्टी की कमान सौंप दी है।


हरियाणा में खट्टर व हुड्डा के लिए ‘करो या मरो’ की लड़ाई


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)