Haryana Election Result: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत खट्टर सरकार ये मंत्री भी पिछड़े, जानिए वीआईपी सीटों का हाल

  • Follow Newsd Hindi On  
Haryana Election Result: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत खट्टर सरकार ये मंत्री भी पिछड़े, जानिए वीआईपी सीटों का हाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के अब तक के रुझान के हिसाब से किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है। राज्य में कांग्रेस और अन्य पार्टियों को फायदा होता नज़र आ रहा है, जबकि सबसे बड़ा झटका सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लग रहा है। बीजेपी के 5 मंत्री पीछे चल रहे हैं।

खट्टर सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद सीट से पीछे चल रहे हैं। जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने नारनौंद सीट पर 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रहे रामबिलास शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के मुकाबले 2500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बादली सीट पर खट्टर सरकार में मंत्री ओपी धनखड़ भी कांग्रेस उम्मीदवार से करीब 1900 वोटों से पीछे चल रहे हैं।


उचाना से दुष्यन्त चौटाला, बीजेपी की प्रेमलता सिंह से करीब 17 हजार वोटों से आगे हैं। टोहाना से मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जेजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली से करीब 14 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। आदमपुर सीट से बीजेपी ने टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है, वो भी कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई से पीछे चल रहे हैं। सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला भी पीछे चल रहे हैं।


Haryana Assembly Election Result 2019 LIVE: जानें हरियाणा विधानसभा चुनाव के ताजा अपडेट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)