हरियाणा सरकार के पास नहीं हैं CM मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज, RTI से हुआ खुलासा

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा सरकार के पास नहीं हैं CM मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज, RTI से हुआ खुलासा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जुड़ी एक सनसनीखेज सूचना सामने आई है। आरटीआई (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी से पता चला है कि हरियाणा सरकार के पास मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) समेत राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज नहीं हैं।

दरअसल, पानीपत के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने 20 जनवरी को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कई मंत्रियों और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी। ये जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई थी। इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से हैरान करने वाला जवाब दिया गया है।


एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, पीपी कपूर की आरटीआई में हरियाणा के पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर पूनम राठी ने कहा है कि उनके रिकॉर्ड में इस संबंध में ये जानकारी नहीं है। इस जवाब में कहा गया है, ‘आपका पत्र मूल रूप में लौटाते हुए आपको सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री सचिवालय शाखा के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। आपके द्वारा मांगी गई जानकारी निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध हो सकती है। अत: आप संबंधित जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग से पत्राचार करें।’

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वादा किया था कि वह अवैध प्रवासियों को राज्य से निकालने के लिए राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘हम असम की तर्ज पर हरियाणा में भी एनआरसी लेकर आएंगे।’

बता दें कि देश में इस वक्त एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश की सियासत में गहमागहमी मची हुई है। विपक्षी दल पूरे देश में एनआरसी लागू करने का विरोध कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। हालांकि, मोदी सरकार ने इसको लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि अभी एनआरसी के संदर्भ में कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान का हवाला देते हुए लगातार हमलावर रहा है।


CAA के तहत नागरिकता मिलने में क्यों हो रही देरी, जानिए वजह?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)