हरियाणा: मुसलमान परिवारों को होली से पहले गांव खाली करने की मिली धमकी, दहशत में लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: मुसलमान परिवारों को होली से पहले गांव खाली करने की मिली धमकी, दहशत में लोग

दिल्ली-हरियाणा सीमा से लगे झज्जर जिले के इशराहेड़ी गांव में रहने वाले करीब 20 मुस्लिम परिवार दहशत में हैं। खबर है कि पिछले दिनों दंगाइयों की भीड़ उनके घरों में जबरदस्ती घुस गई और होली से पहले गांव खाली करने की धमकी दी है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, 1 मार्च को बहादुरगढ़ पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें शिकायतकर्ता ने कहा है कि 29 फरवरी को 20-35 साल के 60-70 लोग अचानक मोहल्ले में घुस आए और होली से पहले सभी मुसलमानों को घर खाली करने के लिए कहा और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।


दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख हुआ गिरफ्तार, जाफराबाद में चलाई थी गोलियां

गांव के एक बढ़ई ने TOI को बताया कि इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं। उसने कहा कि मुस्लिमों ने डर के चलते अपने परिवार के नाबालिग बच्चों को दिल्ली और अन्य दूसरी जगहों पर भेज दिया है। परिवार के सदस्यों ने धमकियों की वजह से पहले ही काम-धंधा छोड़ दिया है।

10 साल से इस इलाके में रह रहे एक राजमिस्त्री ने कहा कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन आजीविका कमाने के लिए उसे यहाँ आकर बसना पड़ा। झज्जर मस्जिद के इमाम ने भी बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि परिवार के बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, और उन्हें डर है कि वे परीक्षा देने से चूक सकते हैं।

झज्जर के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मुस्लिम परिवारों को चौबीस घंटे सुरक्षा प्रदान की जा रही है। पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से इस इलाके में गश्ती कर रही है।



BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ सुरक्षा, दिल्ली में हिंसा भड़काने का है आरोप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)