करनाल: अस्पताल से भागने के चक्कर में छठी मंजिल से गिरकर हुई थी संदिग्ध मरीज की मौत, नेगेटिव आई जांच रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
करनाल: अस्पताल से भागने के चक्कर में छठी मंजिल से गिरकर हुई थी संदिग्ध मरीज की मौत, नेगेटिव आई जांच रिपोर्ट

हरियाणा के करनाल शहर के एक सरकारी अस्पताल की छठी मंजिल से गिरने के कारण सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। 55 वर्षीय मरीज कोरोना वायरस से संक्रमण का संदिग्ध था। मरीज ने अस्पताल से भागने के लिए बेडशीट को बांधकर रस्सी बनाई थी। इस प्रयास में नाकाम कोशिश के चलते उसकी मौत हो गई। हालाँकि, मौत के कुछ घंटों के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी आहूजा ने कहा, “हमें मृतक की रिपोर्ट टेलीफोन के जरिये मिली, जिसमें उसे COVID-19 नेगेटिव पाया गया।”


डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) निशांत कुमार यादव ने कहा कि पानीपत जिले के नूरपुर गाँव के रहने वाले मरीज शिव चरण को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

करनाल के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कहा कि शिव चरण अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागने के लिए बेडशीट की रस्सी बनाकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दुर्घटनावश गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कई बीमारियों से ग्रसित मरीज 1 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था।

हरियाणा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 84 पर पहुंचा

हरियाणा के पलवल जिले में सोमवार को 8 नए मरीज मिले। अब हरियाणा के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 84 पर पहुंच गया है। पलवल इस समय पहले स्थान पर है, जहां सबसे ज्यादा 25 संक्रमित हैं। इसके बाद गुरुग्राम में 18, फरीदाबाद में 14, पानीपत में 4, अम्बाला में 3, भिवानी में 2, कैथल में 1, नूहं में 8, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, हिसार में 1, रोहतक में 1, करनाल में 1 और सोनीपत में 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है। हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिलों तक कोरोनावायरस पहुंच गया है।


कोरोना से हुई मौत तो सरकार करवाएगी संस्कार

हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगर किसी कोरोना पीड़ित की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार सरकार ही करवाएगी। अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी शहरी निकाय विभाग के कर्मचारियों की होगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मृतक के धर्म के मुताबिक ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए शहरी निकाय के कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया करवाई जाएगी। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।


कोविड-19 : हरियाणा से तब्लीगी जमात में गए 13 और लोग संक्रमित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)