Haryana: अब कैदी भी बन सकेंगे RJ और पत्रकार, हरियाणा की जेलों में खुलने जा रहा Radio Station

  • Follow Newsd Hindi On  
Haryana: अब कैदी भी बन सकेंगे RJ और पत्रकार, हरियाणा की जेलों में खुलने जा रहा Radio Station

कुछ सालों पहले मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ आई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। इस फिल्म में एक सीन आता है जिसमें संजय का किरदार कर रहे रणबीर जेल से माइक पर अपने दोस्त के लिए पैगाम देते हैं। बुल्कुल कुछ ऐसा ही होने जा रहा है हरियाणा के जेलों में। हरियाण सरकार ने नए साल 2021 में कैदियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है।

खबरों के अनुसार प्रदेश की प्रमुख जेलों में रेडियो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन रेडियो स्टेशनों को कैदी ही चलाएंगे। वे ही रेडियो जॉकी होंगे और वे ही पत्रकार बनेंगे। इसकी मदद से वो जेल के अंदर की खबरें लोगों तक पहुंचाएंगे। वे लोगों की फरमाइशें पूरी करेंगे और श्रोताओं का मनोरंजन भी करेंगे। ये ऐतिहासिक कदम ‘तिनका-तिनका फाउंडेशन’ की ओर से उठाया जा रहा है और प्रदेश पुलिस विभाग भी इस मुहिम में साथ है।


बता दें कि इस पहल के पीछे का मकसद कैदियों का मनोरंजन करना और उन्हें समाज की अहम कड़ी से जोड़े रखना बताया जा रहा है। इन जेल रेडियो को टीजेआर (TJR) यानी तिनका जेल रेडियो नाम दिया जाएगा। इसकी शुरुआत अंबाला, पानीपत और फरीदाबाद जेलों से की जा रही है। इसकी ट्रेनिंग भी पानीपत के 5, अंबाला के 6 और फरीदाबाद जेल में 10 कैदियों को दी जा चुकी है। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से जेलों में कैदियों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं।

बीते साल दिसंबर में प्रोजेक्ट के तहत ऑडिशन लेकर तीनों जिलों की जेलों से 21 कैदियों का चयन किया गया था। इनमें फरीदाबाद जेल की 5 महिला कैदी भी शामिल हैं। इन्हें तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा ने ट्रेनिंग दी है। रेडियो स्टेशन को जेल परिसर में स्थापित किया जाएगा।

रेडियो पर चलने वाले कार्यक्रम में कानून, सेहत और संगीत से जुड़े विषय होंगे। कैदी अपनी कविताएं और कहानियां भी इसके माध्यम से सुना सकते हैं। अपनी फरमाइश या सवाल लिखकर दे सकेंगे, जिसका जवाब अगले कार्यक्रम में दिया जाएगा। जेल में कलाकारों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो जेल रेडियो में अपनी भागीदारी करेंगे। खास बात यह है कि तीनों जेल के कैदियों ने ही मिलकर इसके लिे परिचय गान और धुन तैयार की है।


फरीदाबाद जेल में ट्रेनिंग का समापन किया गया। हरियाणा के जेल महानिदेशक के. सेल्वाराज, जिला जेल फरीदाबाद के अक्षीक्षक जयकिशन छल्लर, केंद्रीय जेल अंबाला के सुपिरिटेंडेट लखबीर सिंह बरार और जिला जेल पानीपत के अधीक्षक देवी दयाल इस दौरान मौजूद रहे। सभी प्रतिभागी बंदियों को सर्टिफिकेट भी सौंपे गए।

आपको बता दें कि, सबसे पहले जेल रेडियो की शुरुआत साल 2013 में तिहाड़ जेल दिल्ली में हुई थी। 31 जुलाई 2019 को तिनका तिनका ने जिला जेल आगरा में जेल रेडियो की शुरुआत की थी, जो भारत की सबसे पुरानी जेल इमारत में संचालित है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)