हरियाणा: शराब घोटाले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक व जेजेपी नेता सतविंदर राणा चंडीगढ़ से गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: शराब घोटाले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक व जेजेपी नेता सतविंदर राणा चंडीगढ़ से गिरफ्तार

हरियाणा में शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा को गिरफ्तार कर लिया है। सतविंदर राणा को चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्‍टल से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया। सतविंदर राणा हरियाणा के राजौंद से दो बार विधायक रह चुके हैं। हालाँकि, पिछले विधानसभा चुनाव में जेजेपी टिकट पर चुनाव लड़ते हुए वह हार गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने देर रात छापा मारा और चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल के ग्राउंड से पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया। सीआईए पहले उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस थाने ले गई, उसके बाद पानीपत लेकर गई। सतविंदर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सतविंदर सिंह ने जेजेपी की टिकट पर कलायत से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले वह राजौंद से दो बार विधायक रह चुके हैं। राजौंद पहले जींद में था और अब कैथल में है। सतविंदर राणा मतदाता के तौर पर हरियाणा के कालका से पंजीकृत हैं। वह कांग्रेस टिकट पर कालका से भी चुनाव लड़ चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक आरोपित की गिरफ्तारी की परमिशन लेकर रेड की थी। क्राइम ब्रांच टीम पूछताछ के लिए देर रात ही परमिशन लेकर निकल गई थी। इस रेड में चंडीगढ़ के पुलिस कर्मी शामिल नहीं थे। इससे पहले रोहतक की क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर प्रवीण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सेक्टर 50 की ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी के एक शराब तस्करी के मामले में रेड की थी। रेड के दौरान क्राइम ब्रांच को 90 लाख रुपए की नगदी, पिस्टल और लग्जरी गाड़ी बरामद हुई थी।

बता दें कि सोनीपत के खरखौदा शराब घोटाले में 28 अप्रैल को समालखा में एफआईआर दर्ज हुई थी। घोटाले के तार पूरे राज्य से जुड़े होने की बात कही जा रही है। पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने शराब माफिया के साथ मिलकर घोटाले को लॉकडाउन में अंजाम दिया है। लॉकडाउन में शराब माफिया ने करोड़ों रुपये की शराब बेची है।


गौरतलब है कि खट्टर सरकार ने शराब घोटाले की तह तक जाने के वरिष्ठ आईएएस टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है। 31 मई तक एसआईटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस घोटाले में बड़े रसूखदारों के बेनकाब होने की संभावना है।


बिहार: बक्सर में कांग्रेस विधायक की गाड़ी से बरामद हुआ शराब, राशन बांटने के नाम पर हो रही थी तस्करी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)