जानें हरियाणा के चाय बेचने वाले मुक्केबाज की कहानी, देश के लिए इंटरनेशनल खेलने का है सपना

  • Follow Newsd Hindi On  
जानें हरियाणा के चाय बेचने वाले मुक्केबाज की कहानी, देश के लिए इंटरनेशनल खेलने का है सपना

हरियाणा में कुश्ती और बॉक्सिंग को काफी पसंद किया जाता है। युवाओं में भी इसका अच्छा खासा क्रेज है। हरियाणा की मिट्टी ने देश को कई बेहतरीन बॉक्सर दिए हैं। कई बार संसाधनों का अभाव भी ऐसे लोगों को रोक नहीं पाता। हरियाणा में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो नाम कमाने के लिए छोटे से छोटा काम भी कर रहे हैं। हरियाणा के भिवानी से कई खिलाड़ी निकलते हैं। इसी में जुड़ रहा है एक नया नाम, राजेश लुक्का का जो चाय बेचते हैं और बॉक्सिंग भी करते हैं। उनकी स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। राजेश लुक्का बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए जमकर महनत कर रहे हैं।

भारत में मेगा बॉक्सिंग इवेंट में वो लड़ते दिखाई देंगे। प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट में वो एंट्री करने जा रहे हैं। Times Now से बात करते हुए लुक्का ने चाय बेचने से लेकर वर्ल्ड क्लास बॉक्सर बनने की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा- ‘मैं चाय बेचता हूं और बॉक्सिंग करता हूं। बॉक्सिंग मेरी दुनिया में बहुत मायने रखती है। मैं काफी साल से फाइट करता आ रहा हूं। अब मेरा परिवार चाहता है कि मैं प्रोफेशनल बॉक्सर बनूं।’


 

View this post on Instagram

 

Hard work training


A post shared by rajesh kasana lukka (@rajeshkasanalukka) on

लुक्का ने कहा- ‘मेरा सपना है देश के लिए इंटरनेशनल गेम खेलूं। मेरे लिए जिंदगी में बॉक्सिंग बहुत जरूरी है। मैं इंटरनेशनल बॉक्सर एडम के साथ फाइट के लिए एक्साइटिड हूं। फाइट की रात मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी रात होगी।’

प्रोफेशनल बॉक्सर राजेश इससे पहले भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में चीन में 3, साउथ कोरिया में 1, भारत में 5 बार मुक्केबाजी मैच खेल चुके हैं। गर्व की बात है कि राजेश लुक्का अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)