रेसलर बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस से इस्तीफा, चुनाव लड़ने की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

कॉमनवेल्थ गेम्स की 2 बार की गोल्ड मेडलिस्ट महिला रेसलर और भाजपा की नेता बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हो गई हैं और और किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के लिए सरकारी नौकरी छोड़ना जरूरी है। ऐसे में अटकलें हैं कि बबीता आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकती हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा गत अगस्त महीने में ही दे दिया था।’ इससे पहले हरियाणा पुलिस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्होंने 13 अगस्त को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दिया था।


गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त को बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे। तब बबीता ने अपने ट्विटर पर लिखा था- ‘आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में नई शुरुआत कर रही हूं। आप सबसे भी आह्वान करती हूं कि आप भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।’

29 साल की बबीता ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वह 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।


हरियाणा: CM खट्टर ने मंच से BJP नेता को दी फरसा से गर्दन काटने की धमकी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)