पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी में शामिल हुईं रेसलर बबीता फोगाट

  • Follow Newsd Hindi On  
पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी में शामिल हुईं रेसलर बबीता फोगाट

मशहूर पहलवान महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) और उनकी बेटी बबीता फोगाट (Babita Phogat) बीजेपी में शामिल हो  गयी हैं। सोमवार को दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में दोनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं। इससे पहले महावीर, दुष्‍यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हुए थे। उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था।

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 खत्म होने पर भी बबीता (Babita Phogat) ने मोदी सरकार के समर्थन में कई ट्वीट किए थे। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था, ‘देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, कश्मीर को 370 और 35A से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा। भारत माता की जय।’


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था , ‘लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।’

सीएम खट्टर के बयान का किया था बचाव

बबीता (Babita Phogat) ने कश्मीर को लेकर हरियाणा के सीएम खट्टर के विवादित बयान पर भी ट्वीट कर उनका बचाव किया था। बबीता ने ट्वीट कर लिखा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिससे हमारी बहन-बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो। मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश न करें।

बता दें, रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) और उनके मंगेतर विवेक सुहाग की जोड़ी इस समय स्टार प्लस की रियलिटी शो ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ का भी हिस्सा हैं। बबीता और उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट पर आमिर खान ने फिल्म दंगल भी बनाई थी।

मालूम हो कि बबीता (Babita Phogat) ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। फिर स्काॅटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित काॅमनवेल्थ गेम्स 2014 में 55 किलो भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। हालाँकि, 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं। गोल्ड कोस्ट में खेले गए 53 किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बबीता (Babita Phogat) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।


झारखंड: बीजेपी में शामिल होंगे क्रिकेटर सौरभ तिवारी, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)