हरियाणा: युवक ने फैलाई कोरोना संक्रमित तबलीगी के हॉस्पिटल से भागने की अफवाह, यमुनानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: तांत्रिक के कहने पर अपने 5 बच्चों को मार डाला, ऐसे पकड़ा गया आरोपी पिता

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ अफवाह भी तेजी से फैल रहे हैं। हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक युवक को झूठी खबरें फैलाना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर झूठा पोस्ट डालने के लिए पुलिस ने प्रतीक भारद्वाज नामक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले दो कोरोना संक्रमित मरीजों के हॉस्पिटल से भागने की झूठी पोस्ट फेसबुक पर डाली थी।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 17 में रहने वाले प्रतीक भारद्वाज ने ईएसआई अस्पताल से ममीदी गांव निवासी कोरोना पेशेंट के भागने की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। इस पोस्ट के साथ एक चैनल का स्क्रीन शॉट भी डाला गया था। सेक्टर 17 चौकी के पुलिसकर्मी दलबीर सिंह की शिकायत के बाद युवक पर धारा 188, आईटी एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में केस दर्ज किया।


यमुनानगर पुलिस ने मंगलवार को ट्विटर पर प्रतीक भारद्वाज की गिरफ़्तारी की जानकारी दी। एक ट्वीट में बताया गया, “जिला यमुनानगर में दो कोरोना संक्रमित तबलीगी के हॉस्पिटल से भागने की झूठी पोस्ट को फेसबुक पर डालने पर आरोपी प्रतीक भारद्वाज गिरफ्तार।”

सोमवार को सभी रिपोर्ट निगेटिव आए

बता दें कि यमुनानगर जिले के लिए सोमवार को अच्छी खबरें सामने आईं। शादीपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव जमाती के साथ जमात में गए सभी 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं ममीदी में शनिवार को जिन दो जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उनके रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। यानी उनमें अब कोरोना वायरस नहीं है। हालांकि फिलहाल तीसरी बार उनके सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद ही पूरी स्थिति साफ़ होगी।

सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया अगर तीसरी बार भेजेंगे सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो यह क्लियर हो जाएगा कि इन्हें कोरोना नहीं है और इनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। इसके साथ ही इन दोनों पेशेंट के परिवार और आसपास के अन्य लोगों में भी कोई सिस्टम नहीं मिले हैं फिर भी हमने कुछ के सैंपल कर आए हैं। सोमवार को सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, शादीपुर निवासी 58 साल का व्यक्ति महाराष्ट्र में जमात में गया था। 19 मार्च को लौटा था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वहीं ममीदी निवासी 19 साल और 36 साल का व्यक्ति संक्रमित मिला है। वे गुजरात से जमात से लौटे थे। उनकी रिपोर्ट शनिवार को आई थी।


लॉकडाउन को मखौल समझने के चक्कर में फिर 3358 लोग गिरफ्तार

दिल्ली: लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं को पीटने वाला शख्स गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)