हरियाणा : दिमाग तेज करने की कवायद, सुपर ब्रेन के लिए स्कूलों में होगी उठक-बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  
Central government took this decision regarding opening of school and college

हरियाणा सरकार राज्य के छात्र-छात्राओं का दिमाग तेज करने के लिए एक नई कवायद की शुरुआत करने जा रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएं जल्द ही रोजाना कान पकड़कर 14 बार उठक-बैठक करते नजर आ सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया है।

शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सुपर ब्रेन योग की शुरुआत हिंदुस्तान में बहुत पहले हुई थी और अब समय आ गया है कि हमारे देश की प्राचीन परंपराओं को एक बार फिर से जागृत किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी के तहत बोर्ड के स्कूल में ‘सुपर ब्रेन’ (उठक-बैठक) योग शुरू करवाया जा रहा है।


8 जुलाई से बच्चों से करवाई जाएगी उठक-बैठक

गौरतलब है कि शोध से यह पता चला है कि इस उठक-बैठक से दिमाग तेज चलने लगता है। बोर्ड ने कहा कि इसकी शुरुआत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डॉ. एस राधाकृष्णन स्कूल में चार जुलाई से इसकी शुरुआत की गई है। गुरुवार को यह क्रिया केवल शिक्षकों ने ही की। अब स्कूल खुलने के बाद आठ जुलाई को स्कूल के बच्चों को योग और उठक-बैठक करवाई जाएगी। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि सुपर ब्रेन योग यानि कान को पकड़कर उठक बैठक करने से बुद्धि तेज होती है। 14 बार उठक-बैठक करने से फायदा होगा।


हरियाणा : जेल में सजा काट रहे राम रहीम ने खेती करने के लिए मांगी पैरोल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)