HBSE, Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट @ bseh.org.in

  • Follow Newsd Hindi On  
MPBSE 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड कल इस समय जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे

HBSE, Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) जल्द ही 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। बोर्ड इस संबंध में जरूरी तैयारियां कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियिल वेबसाइट bseh.org.in पर ताजा अपडेट देख सकते हैं।

HBSE 10th Result 2020: bseh.org.in पर जल्द जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम, ऐसे करें चेक

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षा की कांपियों की जांच टीचर्स ने घर से की है। बोर्ड ने टीचर्स को घर से कांपियां जांचने की अनुमति दी थी। शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में 10वीं बोर्ड की कॉपियों का बंडल 11 अप्रैल 2020 तक लेना था और कॉपियों के अनुसार मार्क्स का डाटा 22 अप्रैल तक जमा कराना था। उम्मीद जताई जा रही थी कि मई में कभी भी परिणाम जारी हो सकते हैं।


HBSE, Haryana Board Results: जुर्माना नहीं भरा तो हरियाणा बोर्ड रोक देगा इन स्कूलों के रिजल्ट

लेकिन इसी बीच खबर आई कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में अब देरी हो सकती है, क्योंकि स्कूलों ने अभी तक इंटरनल असेसमेंट अंक नहीं भेजे हैं। बोर्ड ने कहा है कि सेकेंड्री और सीनियर एंड सीनियर सेकेंड्री को दूसरा मौका दिया जा रहा है कि वे फौरन आंतरिक मूल्यांकन के अंक जल्द से जल्द भेज बोर्ड को उपलब्ध करा दें, जिससे नतीजे जारी किए जा सकें। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि स्कूलों ने यह अंक उपलब्ध करा दिए हैं तो परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं।

Haryana Board HBSE 10th Result 2020: How to check

Follow the steps given here to download your Haryana Board HBSE 10th Result 2020.

  • Step 1: Visit official website (bseh.org.in) or Newsd’s result dedicated page
  • Step 2: Click on the Haryana Board HBSE 10th Result 2020 given on the homepage
  • Step 3: On next page, enter your exam registration details
  • Step 4: Submit the details
  • Step 5: On next page, check your Haryana Board HBSE 10th Result 2020.

औसत के आधार पर साइंस में मिले अंक

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से राज्य में 10वीं की विज्ञान की परीक्षा छूट गई थी। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि लॉक डाउन के कारण 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। परिणाम में इस विषय का अंक छात्रों को अन्य विषयों में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर जोड़ दिए जाएंगे।



HBSE 10th Result 2020: Haryana Board 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, @ bseh.org.in पर ऐसे करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)