BSEH 12th results 2020 Date: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 जुलाई को होगा घोषित, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Tamil Nadu Board releases 10th result see scorecard here

BSEH 12th results 2020: हरियाणा बोर्ड (बीएसईएच) ने घोषणा की है कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने मीडिया को बताया कि नतीजे जारी करने की तैयारी पूरी है।

उन्होंने कहा कि रिजल्ट उन पेपरों के आधार पर घोषित किया जाएगा जो हो चुके हैं। पिछले सप्ताह हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी किया था। रिजल्ट 64.59 फीसदी रहा। परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत 69.86 और लड़कों की 60.27 प्रतिशत रहा। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9.59 फीसदी ज्यादा रहा।


नारनौंद के टैगोर स्कूल की छात्रा ऋषिता ने 500 में से पूरे 500 मार्क्स हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया। हिसार से ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। जबकि हिसार से चहक व गर्विता, जींद से रोहित, रेवाड़ी से किरन, कैथल से भूमिका व सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है। मेरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर 15 स्टूडेंट्स थे।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के मुताबिक इस बार परीक्षा में 337691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 218120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 87070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए और 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं।

परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 59.74 रही और निजी विद्यालयों (Private School) का पास प्रतिशत 69.51 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 64.39 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों (Students) का पास प्रतिशत 65.00 रहा है।


इस स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

एग्जाम रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद कोर्स सेलेक्ट करें और रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

छात्र भविष्य के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेकर रख सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)