हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी ‘हीरा ठाकुर की पत्नी’ की मौत, ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

  • Follow Newsd Hindi On  
हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी 'हीरा ठाकुर की पत्नी' की मौत, ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस और साल 1999 में आई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म सूर्यवंशम में राधा सिंह का दमदार किरदार निभाने वाली सौंदर्या (Soundarya) 16 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं। सूर्यवंशम फिल्म में हीरा ठाकुर (अभिताभ बच्चन) की पत्नी का किरदार निभाने वाली सौदंर्या ने अपने नाम जैसी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लिया था।

इसलिए सैटमैक्स (Set Max) चैनल पर अक्सर आने वाली इस मूवी का एक-एक डायलॉग आज भी हर किसी की जुबान पर रटा हुआ है। उन्होंने इसी फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश ( Helicopter Crash) में हुई मौत के चलते उनकी ये आखिरी फिल्म ही रही। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…..


सौंदर्या (Soundarya) का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था। करियर के शुरुआती दौर में ही सौंदर्या ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। 1992 में सौंदर्या ने कन्नड़ फिल्म ‘गंधरवा’ (Gandharva) से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपने छोटे से करियर में सौंदर्या ने तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्म में काम किया। अभिनेत्री होने के साथ-साथ सौंदर्या फिल्म निर्माता भी थीं। उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड (National Award) भी मिला था।

अपने सांवले रंग और आकर्षक नैन-नक्श की बदौलत सौंदर्या दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian Movies) में छा गई थीं। वो सुपरस्टार चिरंचीवी, रंजनीकांत और रघु जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी थीं। उनकी सुदन्दरता के चलते दक्षिण भारत में लोग उन्हें हेमा मालिनी पुकारते थे।

90 के दशक में सौंदर्या नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में सबकी नजरों में चढ़ने लगा था। अपनी काययाबी से जुड़े सवाल और भविष्य जानने के इरादे से वो एक ज्योतिष के पास गई थीं। मीडिया खबरों के मुताबिक, उस दौरान उन्हें 1999 में अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सूर्यवंशम (Sooryavansham) फिल्म में काम करने का मौका मिला था। ज्योतिष ने भविष्यवाणी कर उनकी कामयाबी के लिहाज से इस फिल्म को सौंदर्या के लिए अच्छा बताया था लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था ये फिल्म उनके लिए बॉलीवुड की आखिरी फिलम साबित हो सकती है।


जिंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी मिलने के बाद जिंदगी पर मौत का खतरा मंडराने लगा सकता है। ज्योतिष ने उन्हें सलाह भी दी कि वो फिल्मों में काम ना करें लेकिन सौंदर्या ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। 27 अप्रैल 2003 में उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी की थी।

फिल्मों के बाद सौंदर्या (Soundarya)ने राजनीति में आने का फैसला किया। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं। 17 अप्रैल 2004 को वो बैंगलुरु से भाजपा का चुनावी कैम्पेन के लिए आंध्र प्रदेश गई थी। उस दौरान हेलीकॉप्टर (Helicopter) ने असमान में उड़ान भरी ही थी कि कुछ देर बाद उसमें तकनीकी खराबी हुई और आग लग गई जिसके बाद सौंदर्या, पायलेट और अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)