हेमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने विंडीज को पारी और 134 रनों से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

हेमिल्टन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। जर्मेन ब्लैकवुड की 104 रनों की पारी भी वेस्टइंडीज को हार से नहीं बचा सकी। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही वेस्टइंडीज पर पारी और 134 रनों से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

सेडन पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में ब्लैकवुड ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाया और अल्जारी जोसेफ के साथ शानदार साझेदारी की लेकिन यह टीम को हार से नहीं बचा सकी। काइल जेमिसन और नील वेग्नर ने वेस्टइंडीज के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया।


न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 519 रनों पर घोषित कर दी थी। उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 138 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया था। विंडीज ने चौथे दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 196 रनों से की।

न्यूजीलैंड ने उसे दूसरी पारी में 247 रनों पर ढेर कर दिया। वेग्नर और जेमिसन ने 10 गेंदों के अंतराल में तीन विकेट ले कर विंडीज की कमर तोड़ दी।

ब्लैकवु़ड और जोसेफ ने आठवें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड ने अपनी पारी में 141 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। जोसेफ ने 125 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनकी पारी में तीन छक्के और नौ चौके शामिल रहे।


न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन के 251 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। विलियम्सन को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)