भारी बारिश के दौरान कैसे रखें खुद को सुरक्षित? जानें इस मौसम में क्या करें और क्या नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एनडीआरएफ टीमें हाईअलर्ट पर

मॉनसून ने दस्तक दे दी है इस वर्ष यह देरी से आया है, लेकिन आते ही बारिश ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तबाही मचा दी है। मुंबई के लोग भारी बारिश के कारण हो रही समस्याओं से परेशान हैं। मुंबई और पुणे में तेज हवा के साथ बारिश के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

मॉनसून के दौरान अक्सर भारी बारिश के कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। बिजली, गैस लीक, घरों में जलभराव, बाढ़, दीवार गिरने, पेड़ों के उखड़ने आदि से नुकसान हो सकता है। कई बार ये दुर्घटनाएं मौत का कारण बन जाती हैं। मॉनसून के मौसम में दुर्घटनाओं और बिमारियों से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। आइये आपको बताते हैं इस दौरान क्या करें और क्या नहीं।


भारी बारिश के दौरान क्या करें?

  • भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए। सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।
  • उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो। इससे खड्डो का पता नहीं चलता। साथ ही कार को भी नुकसान हो सकते हैं।
  • साइड से निकलने की बजाय सड़कों पर भीड़ के साथ चलें।
  • अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हर समय चार्ज रखें। अगर आप काम के लिए बाहर निकल रहे हैं, तो हमेशा एक पावर बैंक साथ लेकर चलें।
  • घरों में जरूरी सामान जैसे दूध, ब्रेड, रेडी-टू-मेक फूड पैकेट और दवाइयों आदि का स्टॉक रखें।
  • बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें।
  • घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें। उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें।
  • बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें।
  • हमेशा उबला हुआ पानी पियें।
  • मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें। अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है।
  • बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं।

भारी बारिश के दौरान क्या न करें?

  • मॉनसून के मौसम में उन फुटपाथ पर न चलें, जिन पर पानी भरा हो। अक्सर ऐसे रास्तों पर सीवर खुले रहते हैं, जिनमें दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
  • बच्चों को जमा हुए पानी में जाने और खेलने न दें। इससे बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है।
  • कभी भी सहारा लेने के लिए इलेक्ट्रिक पोल को न छुएं। ऐसा करने पर करंट लग सकता है।
  • भारी बारिश के दौरान बाहर का कुछ भी खाने से बचें।
  • अपने साथ हमेशा साफ पानी रखें या किसी आपात स्थिति में फ़िल्टर किया हुआ पानी खरीदें।
  • यदि आप बाहर हैं और बिजली कड़क रही है, तो मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें।
  • बारिश से बचने के लिए लंबे पेड़ों के नीचे खड़े न हों, क्योंकि हवा चलने पर पेड़ के गिरने की संभावना रहती है। इसलिए अपने वाहनों को भी पेड़ों के नीचे भी पार्क करने से बचें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)