जानें ऑनलाइन पैसा भेजने का क्या है सबसे बेहतर तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  
जानें ऑनलाइन पैसा भेजने का क्या है सबसे बेहतर तरीका

ऑनलाइन के जरिए चंद मिनटों में पैसा भेजने की सुविधा मिलने से बैंकिंग प्रक्रिया काफी सरल हो गई है। यह प्रक्रिया न सिर्फ तेज बल्कि सुविधाजनक और सुरिक्षत होने से भी लोगों की पहली पसंद बनी है। लोगों का रुझान देखते हुए बैंकों ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के कई माध्यम पेश किए हैं। क्या आपको इनके बीच का अंतर पता है? यहां हम आपको ऑनलाइन पैसा भेजने के चार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं।

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT)


नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) ऑनलाइन पैसा भेजने का तरीका है। इस तरीके का फायदा आम ग्राहक या कंपनियां उठाकर किसी दूसरी ब्रांच या किसी दूसरे शहर की शाखा में पैसा भेज सकते हैं। इसके जरिए पैसा पाने वाले व्यक्ति के खाते में जमा होने में 30 मिनट से एक घंटे का समय लगता है। इसका सेटलमेंट साइकिल आमतौर पर 60 मिनट का होता है।

पैसा भेजने का समय:

सोमवार से शुक्रवार: 8 AM से 7 PM
शनिवार: 8 बजे सुबह से 1 बजे तक
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : न्यूनतम: 1 रुपये, अधिकतम: 10 लाख रुपये
शुल्क: 2.5 रुपये से 25 रुपये तक


इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (IMPS)

इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज आपको तुरंत मैसा ट्रांसफर करने की इजाजत देता है। इसके जरिए आप अधिकतम 2 लाख रुपये भेज सकते हैं। इसके जरिए आप 24*7 सकते हैं।यानी अगर आपने किसी व्यक्ति को रात को दो बजे पैसा भेजा तो उसी समय उसके खाते में पैसापहुंच जाएगा। इस सेवा को आप छुट्टी के दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैसा भेजने का समय: 24 × 7
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : 1 रुपये, अधकितम: 2 लाख रुपये
शुल्क: 5 रुपये से 15 रुपये तक

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) बड़े रकम लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है। इस माध्यम से भी आप पैसा रियल टाइम पर भेज सकते हैं। इस मोड से आपको कम से कम 2 लाख रुपये भेजना होगा। अधिकतम लेनदेन की कोई सीमा तय नहीं है।

पैसा भेजने का समय: 8 AM से 8 PM लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : न्यूनतम: 2 लाख, अधिकतम: कोई सीमा नहीं शुल्क: 25 रुपये से 56 रुपये तक

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) 
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), मोबाइल एप के माध्यम से काम करता है। इसके जरिए सातों दिन और चौबीसों घंटे पैसा भेज सकते हैं। आप आईएफएससी कोड या खाता नंबर दर्ज किए बिना पैसे भेज सकते हैं।
पैसा भेजने का समय: 24 × 7
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : 1 लाख रुपये अधिकतम
शुल्क: मुफ्त

आपके लिए कौन फायदेमंद 
अगर आप भारत से बाहर पैसा भेजना चाहते हैं तो NEFT और RTGS अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। 1 लाख रुपये से कम के रकम भेजने  के लिए UPI आधारित लेनदेन सबसे अधिक सस्ता और सुविधाजनक है। अगर आप 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच पैसा भेजना चाहते हैं तो IMPS एक अच्छा विकल्प है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)