कब है ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ भरने के आखिरी तारीख? यहां देखें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
ITR filing date extended: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब 30 सितंबर तक भरने का मौका

इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने का समय आ चुका है। टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। इस तारिख तक टैक्स रिटर्न न भरने पर टैक्सपेयर्स को पेनल्टी देनी पड़ेगी।

हाल ही में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार कार्ड से भी टैक्स चुकाने का प्रस्ताव रखा था, जो कि 1 सितंबर से लागू होगा। फिलहाल पैन कार्ड से ही इनकम टैक्स रिटर्न चुकाना होगा। 31 जुलाई तक पर्सनल इनकम टैक्स, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली और ऐसे टैक्सपेयर्स जिनका अकाउंट ऑडिट नहीं है, उन्हें यह टैक्स रिटर्न भरना है।


यह भी पढ़ें: Tiktok और Helo पर लग सकता है बैन, आरएसएस से जुड़े संगठन की शिकायत के बाद सरकार ने भेजा नोटिस

कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न?

आईटीआर (ITR) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फाइल किया जा सकता है। आयकर विभाग ने ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जिनकी भी आय 5 लाख से ज्यादा है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही आईटीआर फाइल करना होगा। यह है ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने की पूरी प्रक्रिया।

  • ई- फिलिंग वेबसाइट पर जा कर यूजर आईडी (User ID), पासवर्ड (Password) , डेट ऑफ़ बर्थ (DOB), निगमन की तारीख के साथ लोग इन करें और कैप्चा (Captcha) देख कर भरें।
  • अब ई- फाइल पर जाएं और ‘Prepare and Submit ITR Online’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म ITR1/ ITR4 S चुने और असेसमेंट ईयर सेलेक्ट करें।
  • अब अपनी डिटेल्स भर कर ‘Submit’ करें।
  • मांगे जाने पर ‘डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट’ (Digital Signature Certificate) अपलोड कर सबमिट करें।

अंतिम तिथि के बाद लगेगी पेनल्टी

अगर आप आईटीआर की अंतिम तिथि यानी 31 जुलाई 2019 तक इसे फाइल नहीं करते हैं, तो जुर्माना देना पड़ेगा। 31 दिसंबर 2019 से पहले जुर्माने के तौर पर 5 हजार रूपये, तो वहीं 10 हजार रूपये देने होंगे।


यह भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस में Paytm से ली रिश्‍वत, 5 दिनों में रेलवे ने जांच कर RPF के दो जवान किए बर्खास्त

5 लाख रुपए से कम आय वाले टैक्सपेयर्स को अधिकतम लेट फीस 1 हजार रुपए देनी होगी। 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए यह सीमा 3 लाख रुपए और 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए 5 लाख रुपए है। कंपनी और फर्म के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। वहीं, सेक्शन 92ई के तहत रिपोर्ट जमा कराने वाले लोगों के लिए रिटर्न भरने की की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)