Hero MotoCorp: 4 दिन तक बंद रहेंगे देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

  • Follow Newsd Hindi On  
Hero MotoCorp: 4 दिन तक बंद रहेंगे देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने चार दिनों के लिये विनिर्माण संयंत्रों (Manufacturing Plants) को बंद रखने का ऐलान किया है।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विनिर्माण संयंत्र 15 अगस्त से बंद हैं और ये 18 अगस्त तक बंद रहेंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने इसके पीछे स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और सप्ताहांत के अलावा बाजार में प्रभावित होती माँग के लिए उत्पादन को नियमित करने का भी हवाला दिया है।


जानकार मानते हैं कि ऑटो क्षेत्र मौजूदा मंदी के कारण कंपनियों के लिए माँग-उत्पादन तालमेल बैठाना जरूरी हो गया है, क्योंकि वाहनों की माँग में लगातार कमी आ रहा है। हीरो मोटोकॉर्प की ही बात करें तो 2018 की अप्रैल-जुलाई अवधि के मुकाबले 2019 के समान समय में कंपनी ने अपने उत्पादन में 12.03% की कमी की और 24,66,802 वाहन तैयार किये।


अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी खबर, कई क्षेत्रों में गिरावट से मंदी के मिल रहे संकेत- विशेषज्ञ


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)