हफीज विवाद में टेलर पर भड़के सरफराज

  • Follow Newsd Hindi On  

 दुबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने पहले वनडे मैच के दौरान मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी पर उठाए गए सवालों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर को आड़े हाथों लिया है।

 वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अबु धाबी में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।


टेलर ने हफीज के पहले ओवर के बाद उनकी ओर कुछ इशारा किया था। इसमें उनके साझेदारी टॉम लाथम ने भी उनका साथ दिया था। टेलर और लाथम की इस हरकत के कारण सरफराज नाराज हो गए।

सरफराज ने इस मामले में मैच अंपायर के साथ काफी लंबे समय तक चर्चा की और उन्हें अपनी नाराजगी को कम करना पड़ा। इस दौरान, उन्होंने टेलर के साथ वाद-विवाद जारी रखा। इस कारण अंपायर शोएब रजा और जोएल विल्सन को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए टेलर से बात की।

सरफराज ने कहा, “यह शर्मनाक था। मैं कहना चाहूंगा कि टेलर का व्यवहार सही नहीं था। टेलीविनज पर जो भी दिखा, वह टेलर का काम नहीं था। मेरे लिए यह शर्मनाक है।”


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “टेलर का काम बल्लेबाजी था और अच्छा होता अगर वह इसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखते। उनके व्यवहार को लेकर मैंने अंपायर से शिकायत की थी।”

सरफराज ने कहा, “टेलर एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हफीज के गेंदबाजी का तरीका समस्या नहीं थी, लेकिन टेलर बिना किसी कारण के इसे एक बड़ा मुद्दा बनाना चाहते थे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)